अलवर. गुजरात से विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवानी रविवार को अलवर के थानागाजी में पहुंचे. जहां उन्होंने गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल किया. मेवानी ने कहा कि जब गुजरात में दलितों पर अत्याचार हो रहे थे तो मोदी चुप थे. आज राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है तो वे राजनीति कर रहे हैं.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान जिग्नेश मेवानी ने पीएम मोदी के इस बयान पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान की संस्कृति है 'पधारो मारे देश', लेकिन इस राजस्थान को रेपिस्तान बना कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में यहां भ्रमण के लिए कौन आएगा. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा की गुजरात में दलित बच्चियों पर बलात्कार के मामले में मोदी जी चुप रहे हैं.
जिग्नेश के कहा की पीएम मोदी का चरित्र वे अच्छी तरह से जानते हैं. गुजरात में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. कुछ दिन पहले अहमदाबाद जिले के बावला तहसील में एक दलित बच्चे का खून कर दिया गया. तीन गांव में दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने पर उसको उतार के मारा गया.
बता दें कि पीएम मोदी ने अलवर के थानागाजी में युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना की निंदा की है. उन्होंने मामले में कांग्रेस और बीएसपी को आड़े हाथें लिया है. पीएम ने कहा की राजस्थान में गहलोत सरकार को बीएसपी के समर्थन बनी है. वहीं उन्होंने कहा है कि मौजूदा सरकार मामले को दबाने का प्रयास कर रही. जिसमें बसपा का भी हाथ है.
मामले में सीधे तौर पर मेवानी ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पीएम को रेप जैसी घटनाओं को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने थानागाजी रेप की घटना के समय कार्यरत एसपी को निलंबित करने की मांग की है. मेवानी ने कहा कि एट्रोसिटी एक्ट इसलिए बनाया गया कि इससे महिलाओं को सुरक्षा मिल सके, लेकिन यहां स्थित उलट है.
पीड़िता अपने पति के साथ खुद थाने और एसपी के कार्यालय में चक्कर लगा रही है. मामले में मेवानी ने कहा कि अलवर पुलिस और एसपी का व्यवहार अमानवीय है. यह मामला किसी दलित का नहीं बल्कि नारी के सम्मान का मामला है. इसलिए हर कीमत पर एसपी को निलंबित किया जाना चाहिए. जब तक एसपी निलंबित नहीं होंगे यह विरोध जारी रहेगा.