ETV Bharat / state

Jail Guards hunger strike: 11 जेल प्रहरियों की तबीयत खराब, 8 दिनों से चल रही भूख हड़ताल

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 5:48 PM IST

वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर जेल प्रहरियों की भूख हड़ताल आठ दिनों से चल रही है. बुधवार को अलवर में 11 जेल प्रहरियों की तबीयत खराब हो गई.

Jail guard hunger strike in Alwar, 11 fell sick
Jail Guards hunger strike: 11 जेल प्रहरियों की तबीयत खराब, 8 दिनों से चल रही भूख हड़ताल

अलवर. वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में जेल प्रहरी मैस बहिष्कार करके भूख हड़ताल कर रहे हैं. इस दौरान अलवर में बुधवार को 11 जेल प्रहरियों की अचानक तबीयत खराब हो गई. मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग व जेल प्रशासन को दी गई. तुरंत मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची और सभी जेल परियों को इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया.

जेल प्रहरियों का वेतनमान व भत्ता विसंगतियों को दूर करने की मांग लेकर बुधवार को आठवें दिन भी मैस बहिष्कार जारी रहा. प्रहरियों ने अन्न त्याग कर ड्यूटी का निर्वहन किया. इस दौरान 11 जेल कार्मिकों की तबीयत खराब हो गई. इनमें 3 महिला प्रहरी ममता, चंचल व राकेश बाई शामिल हैं. इस पर जेल कार्मिकों को अस्पताल भिजवाया गया. अब तक 54 प्रहरियों की तबीयत खराब हो चुकी है. जिसमें करीब 12 महिला प्रहरी भी शामिल हैं. यह सभी प्रहरी अस्पताल में भर्ती हैं. अन्न त्याग के चलते जेल कार्मिकों की रोजाना तबीयत खराब हो रही है.

पढ़ें: वेतन विसंगति की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जेल कर्मी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

जेल प्रहरियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, उनका मैस बहिष्कार व अनशन जारी रहेगा. हालांकि जेल प्रशासन ने आंदोलन समाप्त करने को लेकर उनसे वार्ता की है. फिर भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है. यदि इसी तरह से जेल कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ती रही, तो जेल सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है. इस अवसर पर दिनेश चंद शर्मा, रामअवतार, प्रेमप्रकाश, अखिलेश गौड, प्रकाश चंद, राजेश, महाराज सिंह, जगदीश चंद शर्मा, धारा सिंह आदि मौजूद थे.

पढ़ें: Jail guards hunger strike: भूखे ड्यूटी कर रहे जेलकर्मी, तबीयत बिगड़ने पर 640 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

प्रदेश में कुछ जगह पर हालात ज्यादा खराब हैं. इसलिए जेल की सुरक्षा में आरएसी को तैनात किया गया है. साथ ही सरकार की तरफ से जेल प्रहरियों की हड़ताल समाप्त करवाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मंत्री के आश्वासन के बाद भी जेल प्रहरी हड़ताल समाप्त करने के लिए राजी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री पहले भी कई बार झूठे आश्वासन दे चुके हैं. उसके बाद भी सरकार ने जेल प्रहरियों की मांगे नहीं मानी. जब तक उनको लिखित में आदेश नहीं मिलेंगे, जेल प्रहरियों की पूरे प्रदेश में हड़ताल जारी रहेगी.

अलवर. वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में जेल प्रहरी मैस बहिष्कार करके भूख हड़ताल कर रहे हैं. इस दौरान अलवर में बुधवार को 11 जेल प्रहरियों की अचानक तबीयत खराब हो गई. मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग व जेल प्रशासन को दी गई. तुरंत मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची और सभी जेल परियों को इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया.

जेल प्रहरियों का वेतनमान व भत्ता विसंगतियों को दूर करने की मांग लेकर बुधवार को आठवें दिन भी मैस बहिष्कार जारी रहा. प्रहरियों ने अन्न त्याग कर ड्यूटी का निर्वहन किया. इस दौरान 11 जेल कार्मिकों की तबीयत खराब हो गई. इनमें 3 महिला प्रहरी ममता, चंचल व राकेश बाई शामिल हैं. इस पर जेल कार्मिकों को अस्पताल भिजवाया गया. अब तक 54 प्रहरियों की तबीयत खराब हो चुकी है. जिसमें करीब 12 महिला प्रहरी भी शामिल हैं. यह सभी प्रहरी अस्पताल में भर्ती हैं. अन्न त्याग के चलते जेल कार्मिकों की रोजाना तबीयत खराब हो रही है.

पढ़ें: वेतन विसंगति की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जेल कर्मी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

जेल प्रहरियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, उनका मैस बहिष्कार व अनशन जारी रहेगा. हालांकि जेल प्रशासन ने आंदोलन समाप्त करने को लेकर उनसे वार्ता की है. फिर भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है. यदि इसी तरह से जेल कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ती रही, तो जेल सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है. इस अवसर पर दिनेश चंद शर्मा, रामअवतार, प्रेमप्रकाश, अखिलेश गौड, प्रकाश चंद, राजेश, महाराज सिंह, जगदीश चंद शर्मा, धारा सिंह आदि मौजूद थे.

पढ़ें: Jail guards hunger strike: भूखे ड्यूटी कर रहे जेलकर्मी, तबीयत बिगड़ने पर 640 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

प्रदेश में कुछ जगह पर हालात ज्यादा खराब हैं. इसलिए जेल की सुरक्षा में आरएसी को तैनात किया गया है. साथ ही सरकार की तरफ से जेल प्रहरियों की हड़ताल समाप्त करवाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मंत्री के आश्वासन के बाद भी जेल प्रहरी हड़ताल समाप्त करने के लिए राजी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री पहले भी कई बार झूठे आश्वासन दे चुके हैं. उसके बाद भी सरकार ने जेल प्रहरियों की मांगे नहीं मानी. जब तक उनको लिखित में आदेश नहीं मिलेंगे, जेल प्रहरियों की पूरे प्रदेश में हड़ताल जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.