बानसूर (अलवर). उद्योग मंत्री शकुंतला रावत अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान बानसूर पहुंची. यहां के गांव आलमपुर में शहीद रामकुमार की मूर्ति का फीता काटकर अनावरण (Shakuntala Rawat in Alwar) किया. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बानसूर पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव ने की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि देश के लिए जिन माताओं ने अपने लाल तथा जिन सुहागिन महिलाओं ने अपने पति को खो दिया और वे देश के लिए शहीद हो गए, ऐसे वीर शहीद जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे वीर शहीदों पर गर्व है. वहीं शहीद राम कुमार की मां ने उद्योग मंत्री से मांग की परिवार के दो बच्चों को नौकरी लगाएं. मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र में उनके बच्चों की नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया.
पढ़ें: शोपियां सड़क दुर्घटना में राजस्थान का लाल शहीद, परिजन कर रहे थे घर लौटने का इंतजार
रावत ने शहीद के पिता श्योनारायारण तथा माता मेवा देवी ओर शहीद की वीरांगना बिमला देवी का भी सम्मान किया. इस मौके पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, हवलदार दयाराम चंदेला, सरपंच राजेन्द्र यादव, भौरेलाल बगड़ी, इंद्राज गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, थानाधिकारी ताराचंद शर्मा, सैनिक लीग के अध्यक्ष सूबेदार रामसिंह गुर्जर, किसान नेता मुसद्दीलाल यादव, मोहरसिंह गुर्जर, भूराराम पटेल, राजपाल, कैलाश, चेतराम, ओमप्रकाश मेजर की पुत्रवधु डॉ अंजनी यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे.