बानसूर (अलवर). बानसूर पुलिस थाना और हरसोरा पुलिस थानों को भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हटाकर अलवर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जोड़ने पर पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. बता दें कि बानसूर थाना और हरसोरा थाना पहले इसी सरकार में अलवर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हटाकर भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक के तहत जोड़ दिया गया था.
इसको लेकर लेकर बानसूर के नागरिकों को और दोनों थानों के पुलिस कर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को आने जाने के लिए भी काफी दूर तक कर जाना पड़ता था. बानसूर से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कामकाज के लिए जाना पड़ता था. 1 दिन पूर्व ही 1 मार्च को बानसूर और हरसोरा थाने को अलवर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जोड़ा गया है. जिसको लेकर पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें. अजमेरः 90 लाख रूपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है बर्ड पार्क, पक्षियों की अठखेलियां कर रही हैं आकर्षित
वहीं पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने वीडियो जारी कर बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जोड़ा गया था, तब आंदोलन और धरना प्रदर्शन को लेकर भी पूर्व मंत्री ने राज्य सरकार को चेतावनी दी थी. उसी दौरान मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था. मांग पूरी होने पर राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस के डीजी और आईजी का आभार जताया और कहा कि बानसूर के नागरिकों को अब अलवर एसपी कार्यालय पहुंचने में कम दूरी होने से पहुंचने में आसानी होगी.