ETV Bharat / state

मौसम का आंदोलन : शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के टेन्ट तूफान में उड़े...दो किसान घायल, जयपुर रेफर - Shahjahanpur farmers' tents flew in a storm

राजस्थान-हरियाणा के शाहजहांपुर बॉर्डर पर आये आंधी तूफान से धरने पर बैठे किसानों के तम्बू आंधी में उखड़ गए. इस दौरान कई किसान भी घायल हो गए.

Shahjahanpur farmers' tents flew in a storm
मौसम का आंदोलन
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:55 PM IST

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान हरियाणा के शाहजहांपुर बॉर्डर पर आये आंधी तूफान से धरने पर बैठे किसानों के तम्बू आंधी में उखड़ गए. इस दौरान कई किसान भी घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तूफान से मोर्चे पर भारी नुकसान हुआ. सारे तम्बू या तो उखड़ गये अथवा अस्त-व्यस्त हो गये. आंधी और तूफान में कई किसान घायल हो गये. उन्हें चोटें आयी हैं. जिन्हें चिकित्सा के लिए निकटवर्ती शाहजहांपुर सीएचसी अस्पताल में ले जा कर उपचार कराया गया.

पढ़ें- कोरोना के चलते स्कूल बंद हुआ तो संचालक को करना पड़ रहा है ये काम

अंधड़ बारिश ने एक बार फिर किसान महा पड़ाव स्थल को खुर्द-बुर्द कर दिया. जिसे तंबुओं में मौजूद किसान अपने बिखरे सामान को समेटने में लगे रहे. इस दौरान घायल हुए गणपत राम और नन्नू की तबियत ज्यादा खराब हो जाने के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया. घायल सीकर के रहने वाले बताए गए हैं.

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान हरियाणा के शाहजहांपुर बॉर्डर पर आये आंधी तूफान से धरने पर बैठे किसानों के तम्बू आंधी में उखड़ गए. इस दौरान कई किसान भी घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तूफान से मोर्चे पर भारी नुकसान हुआ. सारे तम्बू या तो उखड़ गये अथवा अस्त-व्यस्त हो गये. आंधी और तूफान में कई किसान घायल हो गये. उन्हें चोटें आयी हैं. जिन्हें चिकित्सा के लिए निकटवर्ती शाहजहांपुर सीएचसी अस्पताल में ले जा कर उपचार कराया गया.

पढ़ें- कोरोना के चलते स्कूल बंद हुआ तो संचालक को करना पड़ रहा है ये काम

अंधड़ बारिश ने एक बार फिर किसान महा पड़ाव स्थल को खुर्द-बुर्द कर दिया. जिसे तंबुओं में मौजूद किसान अपने बिखरे सामान को समेटने में लगे रहे. इस दौरान घायल हुए गणपत राम और नन्नू की तबियत ज्यादा खराब हो जाने के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया. घायल सीकर के रहने वाले बताए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.