बहरोड़ (अलवर). राजस्थान हरियाणा के शाहजहांपुर बॉर्डर पर आये आंधी तूफान से धरने पर बैठे किसानों के तम्बू आंधी में उखड़ गए. इस दौरान कई किसान भी घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तूफान से मोर्चे पर भारी नुकसान हुआ. सारे तम्बू या तो उखड़ गये अथवा अस्त-व्यस्त हो गये. आंधी और तूफान में कई किसान घायल हो गये. उन्हें चोटें आयी हैं. जिन्हें चिकित्सा के लिए निकटवर्ती शाहजहांपुर सीएचसी अस्पताल में ले जा कर उपचार कराया गया.
पढ़ें- कोरोना के चलते स्कूल बंद हुआ तो संचालक को करना पड़ रहा है ये काम
अंधड़ बारिश ने एक बार फिर किसान महा पड़ाव स्थल को खुर्द-बुर्द कर दिया. जिसे तंबुओं में मौजूद किसान अपने बिखरे सामान को समेटने में लगे रहे. इस दौरान घायल हुए गणपत राम और नन्नू की तबियत ज्यादा खराब हो जाने के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया. घायल सीकर के रहने वाले बताए गए हैं.