डूंगरपुर: जिले में युवा दिवस के मौके पर जिला स्तरीय रोजगार उत्सव कार्यक्रम रविवार को शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े. इस दौरान सरकारी नौकरी में चयनित विभिन्न विभागों के 379 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. वहीं 15 करोड़ से ज्यादा के कामों का लोकार्पण किया गया. जबकि 124 करोड़ के नए कामों का शिलान्यास किया गया.
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी रहे. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी ओर जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. जगार उत्सव में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक साल के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक और बेहतरीन काम किए हैं. बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के साथ ही महिला सुरक्षा, किसानों को उन्नत बीज और खाद से लेकर प्रदेश में नए उद्योगों को शुरू करने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं. जिसका फायदा प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है.
पढ़ें: रोजगार महोत्सव में जिला कलेक्टर ने 231 नए कर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र - ROZGAR MAHOTSAV
कार्यक्रम के दौरान जिलेभर में विभिन्न सरकारी नौकरियों में चयनित 379 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. इसमें सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग में 270, कोष एवं लेखा विभाग में 63, शिक्षा विभाग में 7, पुलिस विभाग में 31, राजस्व विभाग में 8 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले, तो उनके चेहरों पर खुशी नजर आई. इधर सीएम भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ते हुए डूंगरपुर जिले में 15 करोड़ 50 लाख रुपए के 23 कार्यों का लोकार्पण किया. वहीं 124 करोड़ के 356 कार्यों का शिलान्यास किया गया. इसमें पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा और नगरीय विकास विभाग के कार्यों का शिलान्यास किया है.
बाड़मेर में मुख्यमंत्री का चंपाराम से वर्चुअल संवाद: रोजगार उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअली संवाद करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान बाड़मेर निवासी नव नियुक्त कार्मिक चंपाराम से वर्चुअली संवाद किया. उन्होंने चंपा राम को सरकारी नौकरी मिलने की बधाई दी. इस पर चंपाराम ने कहा कि जब तक सांस हैख्हि म्मत नहीं हारेंगे.
आज बिड़ला सभागार,जयपुर में आयोजित 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' के दौरान बाड़मेर के सुदूर ग्रामीण अंचल के निवासी श्री चंपाराम जी ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा से हृदयस्पर्शी वार्तालाप किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में हुई दुर्घटना के पश्चात उनका आधा शरीर प्रभावित हो गया,… pic.twitter.com/k1MwaX9mJP
— Office Of Bhajan Lal Sharma (@Bhajanlalofc) January 12, 2025
संवाद के दौरान नव नियुक्त कार्मिक चंपाराम ने बताया कि वह पाकिस्तान सीमा से सटे खुदाणी गांव का रहने वाला है. उनका अब जूनियर अकाउंटेंट के पद पर चयन हुआ है. चंपा राम ने बताया कि वर्ष 2009 के दौरान हुए हादसे में अपाहिज जैसी स्थिति हो गई थी. लोगों ने कई बार उसकी शारीरिक स्थिति को लेकर मजाक भी बनाया. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. स्वयंपाठी छात्र के तौर पर अध्ययन करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की. अब उसका जूनियर अकाउंटेंट के पद पर चयन हो गया.
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने नवनियुक्त कार्मिकों वेलकम किट प्रदान किए. जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना एवं समाजसेवी दिलीप पालीवाल, रमेश सिंह इंदा ने नवनियुक्त कार्मिकों को सरकारी सेवा में आने की बधाई देते हुए वेलकम किट प्रदान किए.