जयपुर : जिला प्रशासन जयपुर ने आगामी 27 फरवरी एवं 28 फरवरी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) के सफल आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. जयपुर में 233 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी, जहां दो लाख 70 हजार से अधिक अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. इन परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार 500 सरकारी पर्यवेक्षकों एवं 758 मंत्रालयिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यह जानकारी मंगलवार को जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने दी.
जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी है. ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अथवा परीक्षा से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रीट परीक्षा 2024: कंट्रोल रूम स्थापित, यहां दिखेगी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग
प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को दी जिम्मेदारी: अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं समकक्ष सेवा के 24 अधिकारियों को एरिया अधिकारी एवं राजस्थान तहसीलदार सेवा एवं समकक्ष सेवा के 48 अधिकारियों को जोनल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इस प्रकार प्रत्येक 10 केंद्रों पर एक एरिया अधिकारी एवं प्रत्येक 5 परीक्षा केंद्रों पर एक जोनल अधिकारी की नियुक्ति की गई है.
264 प्रश्न पत्र समन्वयक और 78 ओएमआर समन्वयक नियुक्त: गोपाल सिंह ने बताया कि 233 केंद्राधीक्षकों एवं 274 अतिरिक्त केंद्राधीक्षकों के अलावा 274 प्रश्न पत्र समन्वयकों एवं 78 ओएमआर समन्वयकों को नियुक्त किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार 500 सरकारी पर्यवेक्षकों एवं 758 मंत्रालयिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
जिला कलेक्ट्रेट में हो रहा नियंत्रण कक्ष का संचालन: परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष का संचालन 28 फरवरी को परीक्षा समाप्ति के पश्चात परीक्षा सामग्री जिले से रीट कार्यालय अजमेर के लिए रवाना होने तक निरंतर कार्य करेगा. जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का नंबर 0141-2209910 एवं 0141-2209908 रहेगा.
किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि परीक्षा के आयोजन के दौरान पेपर लीक एवं नकल सहित अन्य प्रकार की विधि विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीकर में कुल 42,172 अभ्यर्थी रीट परीक्षा देंगे. परीक्षा में नकल को रोकने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. वीक्षकों से यह लिखवाया गया है कि उनका कोई रिश्तेदार इस सेंटर पर नहीं है, और सभी को प्रशिक्षण के बाद परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही, सीकर से विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सुविधा हो. विभाग ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है, जिसमें वीक्षकों की ड्यूटी लॉटरी से लगाई जाएगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए तनाव नहीं लेना चाहिए, बल्कि पुराने प्रश्न पत्र हल कर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए। परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने से बचें, क्योंकि इससे अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते.