मुण्डावर (अलवर). मुण्डावर उपखंड के गांव कारनिकोट स्थित 33 केवी विद्युत जीएसएस पर कार्य करते हुए बिजली ठेकेदार के कर्मचारी की करंट से झुलसने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने जीएसएस पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार गांव कारनिकोट निवासी देशराज पुत्र बनवारीलाल जाति खटीक (40) बिजली विभाग के ठेकेदार का कर्मचारी था.
बता दें, कि दिनांक 10 जनवरी को शाम करनिकोट स्थित 33 केवी जीएसएस पर विद्युत-शटडाउन लेकर कार्य कर रहा था, तभी वहां पर कार्यरत दूसरे लाइनमैन द्वारा गलती से विद्युत-शटडाउन को चालू कर दिया गया, जिससे ठेकेदार गंभीर रूप से झुलस गया. ठेकेदार को गंभीर अवस्था में बहरोड़ स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया. गंभीर रूप से झुलसने के कारण देशराज की 11 जनवरी को देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई.
पढ़ेंः दौसाः करंट लगने से महिला की मौत, विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप
देशराज की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और रविवार को जीएसएस पर तालाबंदी कर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा और थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, कार्यवाहक सहायक अभियंता सोडावास अर्पण वर्मा ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने और 50 लाख रुपए मुवावजे के रूप में दिलाने की मांग का ज्ञापन सौंपा. करीब छः घंटे बाद ग्रामीण और परिजनों ने जीएसएस पर की हुई तालाबंदी को खोला.