अलवर. जिले में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, तो वहीं दबंगों के हौसले भी बुलंद हो रहे हैं. आए दिन अलवर में मानवता को शर्मसार करने की घटनाएं सामने आ रहे हैं. लोगों में पुलिस प्रशासन का डर पूरी तरीके से समाप्त हो गया है.इसी तरह का एक मामला अलवर के बहरोड़ में नजर आया.
बहरोड़ खंड के कांकर छाजा गांव में दबंगों ने हरिजन बस्ती की पाइप लाइन काट कर उनकी पानी सप्लाई बंद कर दी व उस पानी की लाइन को अपने घर में जोड़ लिया.सके विरोध में लंबे समय से ग्रामीण अपनी आवाज उठा रहे हैं.लेकिन उनकी आज तक सुनवाई नहीं हुई.
परेशान ग्रामीणों ने बहरोड़ के उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया व प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि कुछ लोगों ने उनकी पानी सप्लाई बंद कर दी है.उन्होंने कहा कि इस मामले में कई बार गांव के सरपंच को अवगत कराया गया है.लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.ग्रामीणों ने कहा कि जल्दी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह लोग प्रदर्शन उग्र करेंगे.
वहीं ग्रामीणों के ज्ञापन देने के बाद एसडीएम ने कहा कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान करा दिया जाएगा.अलवर में लोगों की दबंगई का यह पहला मामला नहीं है.इसी तरह के आए दिन मामले सामने आते रहे हैं.लेकिन प्रशासन के अधिकारी इसके बाद भी चुपचाप आंख बंद करके बैठे हुए है.