मुण्डावर (अलवर). ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव महेश गुर्जर के नेतृत्व में थाने के चालक कांस्टेबल पर संगीन आरोप लगाते हुए खनन माफियाओं से सांठगांठ कर अरावली पर्वतमाला को जड़ से खत्म करने और कांस्टेबल चालक पर शख्त कार्रवाई को लेकर एसपी भिवाड़ी के नाम उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस नेता महेश गुर्जर सहित उपस्थित कांग्रेसजन ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थर और बजरी खनन का धंधा जोरों पर है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुण्डावर थाने पर कार्यरत चालक आरोप लगाया कि चालक द्वारा अवैध खनन माफिया को पुलिस की सूचना देकर उक्त माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे उक्त अवैध खनन माफिया दिन दहाड़े मुख्य बाजार से बेखौफ होकर धड़ल्ले से ट्रैक्टर ट्रॉली को दौड़ाते हुए ले जाते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी भिवाड़ी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि उक्त चालक कांस्टेबल सुबेसिंह के खिलाफ जांच कर आगामी दस दिन में शख्त कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें- करौली कांडः सहमे परिजन, दहशत में गांव...ऊपर से दबंगों ने दी धमकी- बोले आज एक को जलाया है...अभी सबको जलाएंगे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि कार्रवाई नहीं होने पर ब्लॉक के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान जवाहर जांगिड़, तपन कौशिक, राजेन्द्र जांगिड़ सहित कांग्रेसजन मौजूद रहे.