रामगढ़ (अलवर). कलेक्टर आनंदी ने जिले के रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के नौगांवा कस्बे का दौरा किया. उन्होंने नौगांवा कस्बे के अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल के डिलीवरी रूम, जांच सेंटर के साथ वार्डों का निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिए. क्षेत्र में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अस्पताल में रिजर्व बेड रखने के भी निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल में कोरोना वार्ड स्थापित कर उसमे सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रभारी डॉक्टर को निर्देश दिए.
अलवर जिला कलेक्टर आनंदी ने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद वह जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ अलवर में फैल रही कोरोना संक्रमण का जायजा ले रही हैं. अलवर जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए सभी क्षेत्रों में कोरोना से जुड़ी हुई व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. जिला के अस्पताल पर दबाव कम करने के लिए ब्लॉक स्तर पर अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने के लिए इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना पर निगरानी बनाई जा रही है और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
ये पढ़ें: अलवरः नेशनल हाईवे 8 पर पुलिस का कड़ा पहरा, वाहनों की हो रही चेकिंग
कलेक्टर ने गांव के सरपंच भुपेन्द्र सिंह से मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों और गांव मे किए जा रहे विकास कार्यों के बारे मे जानकारी प्राप्त की. साथ ही गांव की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया.
नौगांवा के बाद कलेक्टर ने मुबारिकपुर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु चिकित्साल्य का निरीक्षण किया. यहां सीएचसी प पर कार्यरत डॉ. अजीत यादव से कोरोना संक्रमित व्यक्तिओं की जानकारी ली. साथ ही नई सीएचसी भवन नहीं बनने का कारण पूछा. जिस पर डॉ. अजीत यादव ने बताया कि अभी तक CHC के लिए जमीन का आवंटन नहीं हुआ है.
ये पढ़ें: अलवर: ग्रामीणों ने युवक की मौत मामले को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
जिला कलेक्टर ने नौगांवा कस्बे के निरीक्षण के बाद हरियाणा बॉर्डर का मुआयना किया और बॉर्डर ओर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए है. इस दौरान उनके साथ डीएसपी दीपक शर्मा, थाना प्रभारी मोहन सिंह, एसडीएम रेणु मीना, विकास अधिकारी रमेश गुर्जर, प्रदीप विरमानी, नौगांवा सरपंच राजीव सैनी, बीडीओ अनिल गौड़, मुबारिकपुर सरपंच भुपेन्द्र सिंह, पट्वारी तारा चंद, मुबारिकपुर प्रधानाचार्य लीलाराम तथा कंपाउंडर देवेन्द्र गुर्जर सहित समस्त अस्पताल कर्मचारी मौजूद रहे.