बहरोड़ (अलवर). जोधपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कबड्डी में ही राठ की बेटी भारती यादव ने प्रथम स्थान पाकर नाम अलवर जिले का रोशन किया है. आपको बता दें कि जोधपुर में चल रही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भारती यादव अलवर से प्रतिनिधित्व कर रही थी. खेल प्रतियोगिता जीत कर भारती यादव गुरुवार को अपने गांव सरबिंदपुरा बहरोड़ पहुंची. जहां पर उसके स्वागत के लिए सैकड़ों ग्रामीणों सहित भारती के स्कूल के स्टाफ की ओर से फूल माला पहना कर भारती का जोरदार स्वागत किया.
भारती के दादा ने बताया कि भारती शुरु से ही स्कूल में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेती है. और वह सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम आती है. भारती राजकीय उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा है. इस प्रतियोगिता में अव्वल आकर जिले के साथ -साथ परिवार का नाम रोशन किया है.
ये पढ़ें: झुंझुनू : विक्रम हत्याकांड मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
इस स्वागत कार्यक्रम में अतिथि पूर्व प्रधान बस्तीराम यादव, सरपंच मुकेश देवी नेकी , युवा नेता राव सुमित सहित ग्रामीण मौजूद रहे. भारती के गुरु कहा कि हमारी भगवान से प्राथना है कि भारती इसी तरह से खेल प्रतियोगिताएं में भाग लेकर आगे बढ़ती रहे और अपने क्षेत्र , गुरु और माता पिता का नाम रोशन करती रहे.