अलवर. लोकसभा क्षेत्र अलवर में चुनावी गणित तेजी से बदल रहा है. कांग्रेस, भाजपा और बसपा ने पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है. तो वहीं आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. केन्द्र सरकार में मंत्री सतपाल चौधरी ने भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने केवल गरीबों के लिए काम किया है.
अलवर पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है बसपा सुप्रीमो मायावती 28 अप्रैल रविवार को अलवर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. तो वहीं 30 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अलवर के बीबीरानी में एक सभा को संबोधित करेंगे.
आज के चुनाव की हालात की बात करें आज का दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर रहा. गहलोत सरकार में मंत्री टीकाराम जूली ने मोदी सरकार व नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कैसे चौकीदार हैं. उनके होते हुए देश में इतना सारा आरडीएक्स आ गया.
तो वहीं उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल पूछा तो वहीं भाजपा सरकार में मंत्री सतपाल चौधरी अलवर आए तो उन्होंने कहा मोदी सरकार ने गरीबों के लिए काम किया है. देश की सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वो आज तक कोई भी सरकार नहीं दिखा पाई. ऐसे में अलवर की जनता किसे चुनती है या देखना होगा.