अलवर. रामगढ़ थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि पुलिस थाना गोविंदगढ़ के इलाका अंतर्गत गांव नसवारी के कुछ लोगों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत कर्ताओं के मुताबिक 25 मार्च को व्हाट्सएप पर एक वीडियो उन्होंने देखा जिसके बाद उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी. वीडियो में दिखाई दे रहे 5-7 लोग समुदाय विशेष की धार्मिक आस्थाओं पर टिप्पणी करते देखे गए थे. जिसके बाद गोविंदगढ़ थाने में मामला दर्ज करा दिया गया.
पढ़ें- दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार पलटने से 2 साल की बेटी और महिला की मौत, पति-पत्नी गंभीर घायल
थाना अधिकारी रामगढ़ रामनिवास मीणा ने जांच के दौरान मुख्य आरोपी को नसवारी से पकड़ा. आरोपी ने अपने मोबाइल फोन में ग्रेट नसवारी ग्रुप नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था. ग्रुप में विवादास्पद टिप्पणियों और वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा था. जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा था.
अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस थाना गोविंदगढ़ में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को उनके मोबाइल और सिम के साथ दबोच लिया.