ETV Bharat / state

नामांकन का अंतिम दिन, अजमेर की 8 विधानसभा सीट से 137 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

Rajasthan assembly Election 2023, सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन अजमेर की 8 विधानसभा सीटों पर 137 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे. इनमें भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी, बसपा सहित निर्दलीय और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 10:11 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 10:42 PM IST

अजमेर की 8 विधानसभा सीट से 137 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन रहा. अजमेर की 8 विधानसभा सीटों पर राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. यहां कुल 137 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और भाजपा से जिले की 8 विधानसभा सीट में 16 उम्मीदवार और आरएलपी, बीएसपी, आप पार्टी, राष्ट्रीय फ्यूचर पार्टी, राष्ट्रीय जन शौर्य पार्टी समेत निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी ताल ठोकी है. इनमें सबसे ज्यादा अजमेर उत्तर में 27 और मसूदा विधानसभा सीट से 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं.

इन सीटों पर इतने उम्मीदवार :

  1. नसीराबाद : 12
  2. अजमेर उत्तर : 27
  3. अजमेर दक्षिण : 11
  4. किशनगढ़ : 16
  5. नसीराबाद : 12
  6. मसूदा : 25
  7. ब्यावर : 12
  8. केकड़ी : 10
  9. पुष्कर : 12

पढ़ें. झोटवाड़ा में होगा चतुष्कोणीय मुकाबला, भाजपा के अपनों ने दिखाई बगावत

अजमेर उत्तर : अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र सिंह रलावता सूचना केंद्र के सामने अपने कार्यालय से समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लाल सिंह रावत और सुरेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपना नामांकन निर्वाचन कार्यालय में जमा कराया है. अजमेर उत्तर में त्रिकोणीय संघर्ष के हालात बन रहे हैं. यहां भाजपा और कांग्रेस को बागियों से चुनोती मिल रही है. निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान सारस्वत भी अपना दमखम दिखा रहे हैं. इधर, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां बागियों को मनाने में जुट गई हैं. यहां भाजपा से उम्मीदवार वासुदेव देवनानी हैं.

अजमेर दक्षिण : अजमेर दक्षिण सीट से कुल 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं. इनमें भाजपा से अनीता भदेल, कांग्रेस से द्रौपदी कोली, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विगत दो बार से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे हेमंत भाटी समेत 11 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है. यहां भी कांग्रेस और भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं. यहां कांग्रेस से बागी हेमंत भाटी कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं, यदि भाटी चुनाव मैदान में डटे रहते हैं तो यहां त्रिकोणीय संघर्ष बनता नजर आ रहा है.

Rajasthan assembly Election 2023
इन्होंने भी भरा नामांकन

ब्यावर : ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस समेत कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. यहां कांग्रेस से पारस पंच और बीजेपी से शंकर सिंह के बीच मुकाबला है, लेकिन भाजपा से बागी महेंद्र सिंह रावत के मैदान में उतरने से यहां मामला त्रिकोणीय संघर्ष का बनता नजर आ रहा है. हालांकि, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख पार्टियां डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई हैं.

पढ़ें. Rajasthan assembly Election 2023 : अंतिम दिन इन प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, कई सीटों पर बने त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

नसीराबाद : नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार शिव प्रकाश गुर्जर ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर और रामनारायण गुर्जर भी उनके साथ थे. समर्थकों के साथ शिव प्रकाश गुर्जर नामांकन दाखिल करने के लिए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. इनके अलावा मसूदा से पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा और राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा के पुत्र शिवराज सिंह ने भी अपनी नई पार्टी से ताल ठोक दी है. बता दें कि यहां भाजपा से रामस्वरूप लांबा उम्मीदवार हैं.

केकड़ी : केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रघु शर्मा ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इससे पहले पटेल मैदान में डॉ. रघु शर्मा ने जनसभा की. केकड़ी में भाजपा से पूर्व विधायक शत्रु गौतम उम्मीदवार हैं. यहां सीधी टक्कर कांग्रेस और भाजपा के बीच में है. हालांकि, पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया ने भी केकड़ी सीट से निर्दलीय ताल ठोकी है.

मसूदा : मसूदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने आखिरी वक्त पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. यहां भाजपा ने पहले अभिषेक सिंह को टिकट दिया था, लेकिन विरोध के कारण बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह कानावत को उम्मीदवार बनाया है. कानावत ने सोमवार को अपना नामांकन निर्वाचन कार्यालय में दाखिल कर दिया है. कानावत पूर्व प्रधान और अजमेर भाजपा के देहात उपाध्यक्ष हैं. कानावत के रूप में बीजेपी ने नए चेहरे को मौका दिया है. यहां कांग्रेस से राकेश पारीक मैदान में हैं. वहीं, पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत, नगर पालिका अध्यक्ष रहे सचिन सांखला, वाजिद चीता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.

पढ़ें. नागौर में मुकाबला हुआ रोचक, पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने भरा पर्चा, चाचा-भतीजी भी आमने-सामने

किशनगढ़ : किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस से हाथ मिला चुके विकास चौधरी पर दांव खेला है. विगत चुनाव में विकास चौधरी भाजपा से उम्मीदवार रहे थे. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेश टांक ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

पुष्कर : पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से यहां कांग्रेस से नसीम अख्तर, बीजेपी से सुरेश सिंह रावत, आरएलपी से अशोक सिंह रावत, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती ने भी नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि डॉ बाहेती अशोक गहलोत खेमे से आते हैं. टिकट नहीं मिलने से नाराज बाहेती ने निर्दलीय ताल ठोकी है. बाहेती नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो पुष्कर में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है. यहां भी बीजेपी और कांग्रेस बागियों को मनाने में जुटी हुई है.

अजमेर की 8 विधानसभा सीट से 137 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन रहा. अजमेर की 8 विधानसभा सीटों पर राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. यहां कुल 137 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और भाजपा से जिले की 8 विधानसभा सीट में 16 उम्मीदवार और आरएलपी, बीएसपी, आप पार्टी, राष्ट्रीय फ्यूचर पार्टी, राष्ट्रीय जन शौर्य पार्टी समेत निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी ताल ठोकी है. इनमें सबसे ज्यादा अजमेर उत्तर में 27 और मसूदा विधानसभा सीट से 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं.

इन सीटों पर इतने उम्मीदवार :

  1. नसीराबाद : 12
  2. अजमेर उत्तर : 27
  3. अजमेर दक्षिण : 11
  4. किशनगढ़ : 16
  5. नसीराबाद : 12
  6. मसूदा : 25
  7. ब्यावर : 12
  8. केकड़ी : 10
  9. पुष्कर : 12

पढ़ें. झोटवाड़ा में होगा चतुष्कोणीय मुकाबला, भाजपा के अपनों ने दिखाई बगावत

अजमेर उत्तर : अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र सिंह रलावता सूचना केंद्र के सामने अपने कार्यालय से समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लाल सिंह रावत और सुरेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपना नामांकन निर्वाचन कार्यालय में जमा कराया है. अजमेर उत्तर में त्रिकोणीय संघर्ष के हालात बन रहे हैं. यहां भाजपा और कांग्रेस को बागियों से चुनोती मिल रही है. निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान सारस्वत भी अपना दमखम दिखा रहे हैं. इधर, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां बागियों को मनाने में जुट गई हैं. यहां भाजपा से उम्मीदवार वासुदेव देवनानी हैं.

अजमेर दक्षिण : अजमेर दक्षिण सीट से कुल 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं. इनमें भाजपा से अनीता भदेल, कांग्रेस से द्रौपदी कोली, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विगत दो बार से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे हेमंत भाटी समेत 11 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है. यहां भी कांग्रेस और भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुट गई हैं. यहां कांग्रेस से बागी हेमंत भाटी कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं, यदि भाटी चुनाव मैदान में डटे रहते हैं तो यहां त्रिकोणीय संघर्ष बनता नजर आ रहा है.

Rajasthan assembly Election 2023
इन्होंने भी भरा नामांकन

ब्यावर : ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस समेत कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. यहां कांग्रेस से पारस पंच और बीजेपी से शंकर सिंह के बीच मुकाबला है, लेकिन भाजपा से बागी महेंद्र सिंह रावत के मैदान में उतरने से यहां मामला त्रिकोणीय संघर्ष का बनता नजर आ रहा है. हालांकि, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख पार्टियां डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई हैं.

पढ़ें. Rajasthan assembly Election 2023 : अंतिम दिन इन प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, कई सीटों पर बने त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

नसीराबाद : नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार शिव प्रकाश गुर्जर ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर और रामनारायण गुर्जर भी उनके साथ थे. समर्थकों के साथ शिव प्रकाश गुर्जर नामांकन दाखिल करने के लिए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. इनके अलावा मसूदा से पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा और राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा के पुत्र शिवराज सिंह ने भी अपनी नई पार्टी से ताल ठोक दी है. बता दें कि यहां भाजपा से रामस्वरूप लांबा उम्मीदवार हैं.

केकड़ी : केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रघु शर्मा ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इससे पहले पटेल मैदान में डॉ. रघु शर्मा ने जनसभा की. केकड़ी में भाजपा से पूर्व विधायक शत्रु गौतम उम्मीदवार हैं. यहां सीधी टक्कर कांग्रेस और भाजपा के बीच में है. हालांकि, पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया ने भी केकड़ी सीट से निर्दलीय ताल ठोकी है.

मसूदा : मसूदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने आखिरी वक्त पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. यहां भाजपा ने पहले अभिषेक सिंह को टिकट दिया था, लेकिन विरोध के कारण बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह कानावत को उम्मीदवार बनाया है. कानावत ने सोमवार को अपना नामांकन निर्वाचन कार्यालय में दाखिल कर दिया है. कानावत पूर्व प्रधान और अजमेर भाजपा के देहात उपाध्यक्ष हैं. कानावत के रूप में बीजेपी ने नए चेहरे को मौका दिया है. यहां कांग्रेस से राकेश पारीक मैदान में हैं. वहीं, पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत, नगर पालिका अध्यक्ष रहे सचिन सांखला, वाजिद चीता निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.

पढ़ें. नागौर में मुकाबला हुआ रोचक, पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने भरा पर्चा, चाचा-भतीजी भी आमने-सामने

किशनगढ़ : किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस से हाथ मिला चुके विकास चौधरी पर दांव खेला है. विगत चुनाव में विकास चौधरी भाजपा से उम्मीदवार रहे थे. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेश टांक ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

पुष्कर : पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से यहां कांग्रेस से नसीम अख्तर, बीजेपी से सुरेश सिंह रावत, आरएलपी से अशोक सिंह रावत, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती ने भी नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि डॉ बाहेती अशोक गहलोत खेमे से आते हैं. टिकट नहीं मिलने से नाराज बाहेती ने निर्दलीय ताल ठोकी है. बाहेती नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो पुष्कर में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है. यहां भी बीजेपी और कांग्रेस बागियों को मनाने में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.