मसूदा (अजमेर). विजयनगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात में शामिल दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के साथ ट्रैक्टर में प्रयुक्त सामान बरामद किए गए हैं. वहीं चोरी किए गए माल की तलाश जारी है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी बावरी गैंग के सदस्य हैं.
मसूदा के एसएचओ विजय सिंह रावत ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जामोला फैक्ट्री दुकान में रखा कीमकी गली में चोरी हुई थी. यहां दुकान के शटर का लाक तोड़कर आरोपी तांबे के तार और बैट्री चुरा ले गए थे. मामला दर्ज होने के बाद अजमेर एसपी के निर्देश पर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. बृहस्पतिवार को सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले व्यक्ति ब्यावर सदर ईलाके में घुमते हुए नजर आया. जिस पर थानाधिकारी ने गठित टीम के साथ दबिश देकर उक्त दोनों सदिग्ध को दस्तायाब कर पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने विजयनगर सहित अन्य स्थान पर नकबजनी करना की वारदात करना कबूल की है.
आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामद किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी संदीप दिल्ली का रहने वाला है. ये दोनों बावरी गैंग के सदस्या हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जामोला फैटी गली बिजयनगर से तांबे के तार और बैट्री चोरी की वारदात कबूल की है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है.