ETV Bharat / state

अजमेर में बावरी गैंग के 2 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे - चोरी

अजमेर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान से तांबे के तार और बैट्री चोरी करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपियों ने इलेट्रॉनिक दुकान में चोरी की वारदात कबूल कर ली है.

पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 10:04 PM IST

मसूदा (अजमेर). विजयनगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात में शामिल दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के साथ ट्रैक्टर में प्रयुक्त सामान बरामद किए गए हैं. वहीं चोरी किए गए माल की तलाश जारी है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी बावरी गैंग के सदस्य हैं.

अजमेर में बावरी गैंग के 2 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

मसूदा के एसएचओ विजय सिंह रावत ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जामोला फैक्ट्री दुकान में रखा कीमकी गली में चोरी हुई थी. यहां दुकान के शटर का लाक तोड़कर आरोपी तांबे के तार और बैट्री चुरा ले गए थे. मामला दर्ज होने के बाद अजमेर एसपी के निर्देश पर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. बृहस्पतिवार को सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले व्यक्ति ब्यावर सदर ईलाके में घुमते हुए नजर आया. जिस पर थानाधिकारी ने गठित टीम के साथ दबिश देकर उक्त दोनों सदिग्ध को दस्तायाब कर पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने विजयनगर सहित अन्य स्थान पर नकबजनी करना की वारदात करना कबूल की है.

आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामद किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी संदीप दिल्ली का रहने वाला है. ये दोनों बावरी गैंग के सदस्या हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जामोला फैटी गली बिजयनगर से तांबे के तार और बैट्री चोरी की वारदात कबूल की है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है.

मसूदा (अजमेर). विजयनगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात में शामिल दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के साथ ट्रैक्टर में प्रयुक्त सामान बरामद किए गए हैं. वहीं चोरी किए गए माल की तलाश जारी है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी बावरी गैंग के सदस्य हैं.

अजमेर में बावरी गैंग के 2 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

मसूदा के एसएचओ विजय सिंह रावत ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जामोला फैक्ट्री दुकान में रखा कीमकी गली में चोरी हुई थी. यहां दुकान के शटर का लाक तोड़कर आरोपी तांबे के तार और बैट्री चुरा ले गए थे. मामला दर्ज होने के बाद अजमेर एसपी के निर्देश पर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. बृहस्पतिवार को सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले व्यक्ति ब्यावर सदर ईलाके में घुमते हुए नजर आया. जिस पर थानाधिकारी ने गठित टीम के साथ दबिश देकर उक्त दोनों सदिग्ध को दस्तायाब कर पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने विजयनगर सहित अन्य स्थान पर नकबजनी करना की वारदात करना कबूल की है.

आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामद किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी संदीप दिल्ली का रहने वाला है. ये दोनों बावरी गैंग के सदस्या हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जामोला फैटी गली बिजयनगर से तांबे के तार और बैट्री चोरी की वारदात कबूल की है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है.

Intro:मसूदा (अजमेर)
बिजयनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , SHO विजयसिंह के नेतृत्व में की कार्यवाही,बावरी गैंग का किया खुलासा , चोरी नकबंजनी की वारदातों में शामिल गैंग के दो लोगों को किया गिरफ्तार , ओर भी वारदातों का हो सकता है खुलासा , चोरी की घटना में प्रयुक्त टैक्टर व अन्य सामान किए बरामद , चोरी गये माल की तलाश जारी

Body:SHO विजयसिंह रावत ने बताया की विगत कुछ दिनों पूर्व जामोला फैक्ट्री गली से अज्ञात नकबंजनो द्वारा एक दुकान के शटर को ऊपर करके चोरी की घटना को दिया अंजाम , अजमेर एसपी के निर्देश पर बिजयनगर पुलिस ने चोरो की तलाश हेतु किया टीम का गठन , कई सदिग्ध व्यक्तियों से की गई पूछताछ , घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज
देखकर सदिग्ध के बारे में मुखबीरो की सूचना पर करवाई गई तलाश ,

उक्त फुटेज में दिखने वाला व्यक्ति ब्यावर सदर ईलाके में घुमते हुए नजर आये है। जिसपर
विजयसिंह थानाधिकारी द्वारा मय गठित टीम के दबिश देकर उक्त दोनो सदिग्ध को दस्तायाब कर
पूछताछ की तो बिजयनगर सहित अन्य स्थान पर नकबजनी करना की वारदात करना कबूल किया है

नकबजन दिलबाग पुत्र रमेश जाति वावरी निवासी गांव नगर थाना गोहाणा जिला
सोनीपत हरियाणा हाल दुराड़ा नजफगढ़ दिल्ली व सदीप पुत्र श्री जिलेसिंह जाति वावरी निवासी दुराड़ा थाना जफरपुर नजफगढ दिल्ली को किया गिरफ्तार
पुछताछ की तो मुल्जिम द्वारा जामोला
फैटी गली बिजयनगर से तांबे के तार चोरी की वारदात करना कबूल किया गया व अन्य वारदात में
जयपुर शहर से बन्द दुकान का शटर तोड़ कर अन्दर से बैट्री चोरी करने की वारदात करना भी
कबुल किया , Conclusion:वही दोनों युवाओं से चोरी में उपयोग लिए गए टैक्ट्रर व अन्य सामान भी किए बरामद , चोरी गये सामान व अन्य साथियों की तलाश जारी , साथ दोनों आरोपियों अन्य वारदात में गहनता से पुछताछ जारी है
बाइट विजयसिंह रावत SHO

नोट खबर के विजूयल व बाइट इसी के साथ सेन्ट किये है

अशोक बाबेल बिजयनगर (अजमेर)
9214008160
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.