अजमेर. जिले में बीती देर शाम शहर के लोगों को बढ़ते तापमान और गर्मी से राहत मिली है. मौसम में हुई एकदम बदलाव और ठंडक से कहीं ना कहीं लोगों को अच्छी राहत मिली है.आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की बौछारें भी हुई. बच्चे बौछारों में झूमते हुए नजर आए.
जहां एक तरफ 40 डिग्री तापमान के बाद तेज गर्मी ने लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया था. वहीं आसमान में बादलों के जमावड़े के बाद हल्की बौछारें ने कहीं ना कहीं तेज गर्मी से लोगों को राहत प्रदान की है. जिसका बच्चों ने लुफ्त उठाया.
वहीं शहर में बढ़ती गर्मी के साथ जहां सड़कें सूनी पड़ी थी और लोग ठंडा जूस पीकर गर्मी से अपने शरीर को राहत दे रहे थे वहीं मौसम में बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से चैन मिला है.आसमान में छाए काले बादल के साथ-साथ कड़कती बिजली और हल्की बौछारें से मानो ऐसा लग रहा है की कुछ देर में अच्छी बारिश हो सकती है जो लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का काम करेगी !