जोधपुर: अनीता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद भी इस प्रकरण का निस्तारण नहीं हो पा रहा है. पुलिस ने बुधवार को अनीता के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया. अब पुलिस शव का अंतिम संस्कार करवाने का प्रयास कर रही है. इसको लेकर परिजनों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को अनीता चौधरी के बेटे राहुल चौधरी ने कहा कि अगर उनकी मां के शव का दाह संस्कार पुलिस ने जबरदस्ती किया तो वह खुद पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगा, क्योंकि पुलिस अभी तक इस मामले में हमारे द्वारा बताए गए नामजद आरोपी तैयब अंसारी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
वीर तेजा मंदिर कुड़ी भगतासनी में धरने पर बैठे अनीता के पति और पुत्र ने कहा कि हमने पोस्टमार्टम के लिए कभी मन नहीं किया था. तहरीर पर हस्ताक्षर कर दिए थे. पुलिस ने खुद जानबूझकर देरी की थी, लेकिन अब जब तक तैयब अंसारी गिरफ्तार नहीं होगा तब तक अंतिम संस्कार हम नहीं होने देंगे. मनमोहन चौधरी ने कहा कि हमें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. उल्लेखनीय की 27 अक्टूबर को गायब हुई अनीता का शव 30 अक्टूबर को मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के घर के पास से एक गड्ढे में टुकड़ों में बरामद हुआ था.
रात को पुलिस उठाने आई : पिता-पुत्र ने बताया कि गुरुवार देर रात को पुलिस के अधिकारी कई गाड़ियों के साथ यहां पहुंचे थे और जबरदस्ती उठाने का प्रयास किया. वे चाहते थे कि हम अंतिम संस्कार के लिए सहमति दें.
पढ़ें : अनीता चौधरी हत्याकांड : जांच में खुलने लगी परतें, लूट के इरादे से हत्या की आशंका
पढ़ें : अनिता के शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए पुलिस लेकर पहुंची नोटिस, परिजन नहीं मिले तो पढ़कर सुनाया
तैयब अंसारी पर शक : अनीता चौधरी के गायब होने के बाद अनीता की सहेली सुनिता उर्फ सुमन और अनीता के पति मनमोहन चौधरी के बीच की बातचीत की रिकॉर्डिंग सामने आई थी, जिसमें तैयब अंसारी का नाम आया. रिकॉर्डिंग में सुमन कह रही है कि तैयब ने ही अनीता को गायब करवाया होगा. पुलिस ने तैयब को घटनाक्रम सामने आने के बाद उठा लिया. कई दिनों की पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा, जहां से उसे जमानत मिल गई. गुलामुद्दीन से भी अभी तक की पूछताछ में पुलिस तैयब अंसारी की इस मामले में भूमिका स्थापित नहीं कर पाई है.
समाज के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च : कुड़ी भगतासनी स्थित वीर तेजा मंदिर में अनीता के परिजनों के साथ बैठे जाट समाज के लोगों ने शुक्रवार शाम को अनीता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर नारे लगाए. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्षेत्र में मार्च निकाला.