ETV Bharat / state

जनजातीय गौरव दिवस 2024: प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई बोले-बीजेपी सरकार जनजाति के विकास के लिए प्रतिबद्ध - BISRA MUNDA JAYANTI 2024

जनजातीय गौरव दिवस पर सिरोही के प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई ने कहा कि बीजेपी सरकार जनजाति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

Tribal Pride Day 2024
जनजातीय गौरव दिवस 2024 (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 6:34 PM IST

सिरोही: जिले के प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के मनमोहिनी हॉल में आयोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम को ऐतिहासिक पल करार दिया.

उन्होंने सालों पूर्व प्रकृति को बचाने के लिए जो संघर्ष किया, काले कानूनों के खिलाफ जो आवाज उठाई, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. पत्रकारों से बातचीत में कहा की पीएम नरेन्द्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री बनने के साथ ही उन्होंने अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति व गरीब को गणेश मानकर ऐसी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने के काम किया है. स्वच्छता योजना के तहत घर-घर शौचालय, घरों को बिजली-नल के कनेक्शन से जोड़ने, गांवों को सड़कों से जोड़ने के काम इसके ज्वलंत उदाहरण हैं. गरीबों के जीवन को आसान, सक्षम, समृद्ध बनाने को पीएम मोदी प्रयासरत रहे हैं.

पढ़ें: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: जनजातीय गौरव की भावना का जश्न

जिले के काकेद्रा में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत और उसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के सवाल पर प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने बताया कि 'नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि प्रशासन को खबर नहीं है. यह बहुत दुखद घटना हुई है. इस परिवार के लिए मैं अपनी ओर से और सरकार व पार्टी की तरफ से भी संवेदना व्यक्त करता हूं. चिकित्साकर्मी, चिकित्सा अधिकारी व जिला कलक्टर समेत पूरा प्रशासन इसमें लगा हुआ है. इस परिवार की आर्थिक सहायता के लिए भी एक प्रस्ताव जयपुर भेजा गया है. हमारा प्रयास है कि पूरे परिवार को आर्थिक सहायता मिले.'

पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- जिन्होंने हम पर वर्षों तक राज किया, आज हमारी अर्थव्यवस्था उनसे बेहतर

कार्यक्रम के बाद टीएडी द्वारा क्षेत्र में विभिन्न विभागों की ओर किए जाने वाले कार्य को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका मंत्री ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसडीएम गौरव रविंद्र सालूखे, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष परसाईं, गिरवर मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा, सहित प्रशासन के अधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.

सिरोही: जिले के प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के मनमोहिनी हॉल में आयोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम को ऐतिहासिक पल करार दिया.

उन्होंने सालों पूर्व प्रकृति को बचाने के लिए जो संघर्ष किया, काले कानूनों के खिलाफ जो आवाज उठाई, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. पत्रकारों से बातचीत में कहा की पीएम नरेन्द्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री बनने के साथ ही उन्होंने अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति व गरीब को गणेश मानकर ऐसी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने के काम किया है. स्वच्छता योजना के तहत घर-घर शौचालय, घरों को बिजली-नल के कनेक्शन से जोड़ने, गांवों को सड़कों से जोड़ने के काम इसके ज्वलंत उदाहरण हैं. गरीबों के जीवन को आसान, सक्षम, समृद्ध बनाने को पीएम मोदी प्रयासरत रहे हैं.

पढ़ें: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती: जनजातीय गौरव की भावना का जश्न

जिले के काकेद्रा में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत और उसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के सवाल पर प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने बताया कि 'नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि प्रशासन को खबर नहीं है. यह बहुत दुखद घटना हुई है. इस परिवार के लिए मैं अपनी ओर से और सरकार व पार्टी की तरफ से भी संवेदना व्यक्त करता हूं. चिकित्साकर्मी, चिकित्सा अधिकारी व जिला कलक्टर समेत पूरा प्रशासन इसमें लगा हुआ है. इस परिवार की आर्थिक सहायता के लिए भी एक प्रस्ताव जयपुर भेजा गया है. हमारा प्रयास है कि पूरे परिवार को आर्थिक सहायता मिले.'

पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- जिन्होंने हम पर वर्षों तक राज किया, आज हमारी अर्थव्यवस्था उनसे बेहतर

कार्यक्रम के बाद टीएडी द्वारा क्षेत्र में विभिन्न विभागों की ओर किए जाने वाले कार्य को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका मंत्री ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसडीएम गौरव रविंद्र सालूखे, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष परसाईं, गिरवर मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा, सहित प्रशासन के अधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.