अजमेर. रेलवे स्टेशन पर एक बेरहम मां ने खड़ी ट्रेन के नीचे 3 साल की मासूम बच्ची को धकेल दिया और मौके से फरार हो गई. यह घटना 9 अक्टूबर की है. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर इस घटना का खुलासा हुआ. जीआरपी पुलिस उस अज्ञात महिला की तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि स्टेशन पर मौजूद लोगों की सजगता से बच्ची को ट्रेन के कोच के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड लाइन संस्था के संरक्षण में रखा था. बच्ची खड़ी ट्रेन के नीचे कैसे पहुंची, जब जीआरपी पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो सीसीटीवी फुटेज में यह हृदय विदारक घटना सामने आई.
पढे़ं- डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी से मौसम में घुली ठंडक
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर यह घटना घटित हुई थी. प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के दौरान एक महिला गोद में बच्ची लिए हुए और हाथ में एक थैला पकड़े हुए ट्रेन की ओर गई. जहां उसने गोद से बच्ची को ट्रेन के नीचे धकेल दिया और वहां से फरार हो गई. बेरहम मां ने अपनी बच्चाी को एक बार भी पलट कर नहीं देखा.
यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में मिले महिला के हुलिए से वह खानाबदोश नजर आ रही है. बच्चे सुरक्षित चाइल्ड हेल्पलाइन संस्था के पास है. वहीं जीआरपी पुलिस उस अज्ञात महिला की तलाश में जुटी हुई है.