अजमेर. जिले के केकड़ी कस्बे के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. साथ ही महासचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर एबीवीपी की जीत हुई है. निर्दलीय प्रत्याशी नंदलाल खटीक महाविद्यालय के छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने हैं.
पढ़ें- सीकर के गर्ल्स कॉलेज में रिकाउंटिंग को लेकर विवाद, पुलिस ने FSI छात्रों पर भांजी लाठियां
अध्यक्ष पद के लिए नंदलाल खटीक ने 348 वोटों के साथ 95 वोट से जीत हासिल की. तो उपाध्यक्ष पद के लिए नदीम अख्तर ने 72 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 330 मत मिले. महासचिव पद के लिए एबीवीपी के सीताराम सैनी ने 182 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 495 वोट मिले. संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी की रचना बैरवा ने 108 मतों से जीत हासिल की. रचना को कुल 461 मत मिले. वहीं महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई का खाता भी नहीं खुला है.
पढ़ें- कोर्ट ने डीजल चोरी के आरोपी को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा
महाविद्यालय की प्राचार्या रेणु ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पुलिस ने चारों पदाधिकारियों को कड़ी सुरक्षा के बीच घर पहुंचाया. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा, थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा सहित सावर, सराना और केकड़ी का पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात था.