किशनगढ़ (अजमेर). जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ के ऐतिहासिक गुंदलाव झील में अचानक मछलियों के मरने का मामला सामने आया है. जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया. बता दें कि इतनी संख्या में मछलियों की मौत से क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई. जिसके बाद नगर परिषद को इसके बारे में सूचना दी गई.
नगर परिषद आयुक्त विकास कुमावत मय टीम के मौके पर पहुंचे और मृत मछलियों और पानी के सैंपल मत्स्य विभाग को भिजवाये. आशंका जताई जा रही है कि मछली पालन ठेके को लेकर ठेकेदारों की आपसी रंजिश के चलते मछलियों को मारा गया है. नगर परिषद आयुक्त विकास कुमावत ने बताया कि अचानक इस तरह एक ही प्रजाति की मछलियों की मौत होना चिंता का विषय है. उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई हैं.
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से तालाब से अवैध रूप से मछलियां निकली जा रही थी. साथ ही बताया कि ठेका देने के बाद भी विवाद की बात सामने आई है. इस बात से भी नहीं नकारा जा सकता है कि किसी ने रंजिश के चलते इस तरह का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, परिषद की ओर से पानी से मृत मछलियों को बाहर निकालकर जमीन में गाढ़ा जा रहा है. वहीं मृत मछलियों की मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : जोधपुर में पानी की कमी से तालाब में तड़प-तड़प कर मर गईं हजारों मछलियां
जोधपुर में भी तालाब में हजारों मछलियों के मरने का मामला
वहीं इससे पहले जोधपुर के सोयला स्थित घड़ाई नाडी में शनिवार को हजारों मछलियों के मरने का मामला सामने आया था. बड़ी तादाद में मछलियों के मरने की वजह से तालाब के पानी का रंग भी हरा हो गया और बदबू मारने लगा. बताया जा रहा है कि तालाब में पानी कम था, जिसकी वजह से इतनी बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हुई है.