किशनगढ़ (अजमेर). गर्मी के मौसम में प्रदेशवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. अजमेर की मार्बल सिटी किशनगढ़ क्षेत्र में गर्मी और पानी की समस्या से हालात काफी खराब हैं. हालांकि, समस्या के समाधान को लेकर करीब 950 करोड़ रुपए की पेयजल योजना के तहत नए जलाशय और पानी लाइन डाली गई थी, लेकिन इसके बावजूद हालातों में कोई बदलाव नहीं आया.
क्षेत्र में 8 से 10 दिनों के अंतराल में पेयजल संकट काफी बढ़ गया, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की. जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 8 मालियों की बाड़ी के क्षेत्रवासीयों ने क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन इसके बावजूद भी केवल आश्वासन के बात आगे नहीं बढ़ी. इसी बात से नाराज होकर क्षेत्रवासियों ने पीएचडी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ेंः जोधपुरः खेत में काम कर रहे किसान परिवार पर 6 लोगों ने किया हमला, एक घायल
मामले की सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने काफी देर तक टंकी पर चढ़े लोगों से समझाइश की. क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. हर कॉलोनी में 8 से 10 दिन तक पानी नहीं आता है. वहीं, जब पानी आता है तब प्रेशर काफी धीरे रहता है. क्षेत्रवासियों ने कहा अगर समय पर पानी नहीं पहुंचा तो उग्र विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ेंः क्रूर और निर्दयी किसान, खेत में घुसी गाय तो काटे उसके चारों पांव
लोगों के टंकी पर चढ़ने के बाद इसकी सूचना मिलने पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को उनको घर भेजा. बताया जा रहा है कि इस इलाके में आए दिन पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोग विरोध-प्रदर्शन करते रहते हैं.