किशनगढ़ (अजमेर). देश-दुनिया में लोगों का कोरोना से संघर्ष जारी है, इसको लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन के दौरान पहली बार अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा मार्बल सिटी किशनगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने किशनगढ़ की मुख्य सड़कों पर पैदल मार्च निकाल कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर शर्मा ने कोरोना को लेकर जारी हुई गाइडलाइन का भी जायजा लिया.
यह भी पढ़ें- अजमेर: नाई की कैंची पर कोरोना की मार, 15 हजार से अधिक व्यापारियों की टूटी कमर
जिला कलेक्टर शर्मा ने रविवार को क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर अधिकारियों के साथ पैदल मार्च करते हुए मुख्य बाजार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने की हिदायत दी. बाजार में दो पहिया वाहन पर डबल सवारियों गुजरी तो कलेक्टर शर्मा ने नाराजगी जताते हुए पुलिस अधिकारियों को वाहनों का चालान काटने की बात कही और वाहन चालकों को भी नियमों का पालन करने की बात कही.
यह भी पढ़ें- कोरोना कालः पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी व्यवसाय ठप, 2 महीनों में 10 करोड़ का नुकसान
कलेक्टर ने किशनगढ स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगों से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र कुमार यादव और सीओ गीता चौधरी भी मौजूद रहीं. जिला कलेक्टर के किशनगढ़ दौरे के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट नजर आया और बेवजह सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों के चालन काटे और सड़कों पर घूम रहे लोगों को घरों में भेजा.