अजमेर. जिले के ब्यावर कस्बे के एक मंदिर में बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचा दिया. यहीं नहीं बदमाशों ने काली माता की मूर्ति के वस्त्रों को फाड़ दिया. घटना का पता लगने पर स्थानीय निवासियों और हिंदूवादी संगठनों ने रोष प्रकट किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया.
घटना ब्यावर के बिजयनगर रोड पर स्थित श्रीभैरू बाबा मंदिर की है जहां गुरूवार देर रात को कुछ समाजकंटकों ने मंदिर मे स्थापित बालाजी महाराज की मूर्ति को तोड़ दिया और कालीमाता की मूर्ति के वस्त्रों को फाड़ दिया. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर मंदिर में स्थानीय निवासियों का तांता लग गया. हिंदूवादी संगठनों और लोगों ने घटना को लेकर भारी रोष प्रकट किया.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. डिप्टी हीरालाल सैनी और सीआई रमेंद्रसिंह हाडा मय जाब्ता मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही गुस्साए लोगों से समझाइश का प्रयास किया. इस दौरान उपस्थित भैरू भक्त मंडल के सदस्यों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने असामाजिक तत्वों के गिरफ्तारी की मांग की.
उधर भैरू भक्त मंडल के सदस्यों की ओर से पुलिस को असामाजिक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई, जिसके आधार पर पुलिस असामाजिक तत्वों की तलाश मे जुट गई है.