अजमेर. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के ठाणे इलाके में रविवार देर रात एक मेडिकल स्टोर पर चोरी करने आए चोर ने अजमेर के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
मूलतः पाली निवासी किशोर सिंह राजपुरोहित का पुत्र प्रेम सिंह उर्फ जीतू मुंबई में अपने मामा की मेडिकल शॉप पर काम करता था, जहां कुछ बदमाश चोरी के इरादे से पहुंचे. दुकान में मौजूद प्रेम सिंह की नींद खुल गई और उसने चोरों का विरोध किया. इस दौरान एक चोर ने पिस्तौल से प्रेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. कलवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पुलिस का दावा है, कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ेंः अजमेर में सट्टाबाजों पर पुलिस की कार्रवाई, 6 गिरफ्तार
घर पर छाया मातम
अविवाहित प्रेम सिंह की मौत की खबर मिलते ही जवाहर की नाड़ी स्थित घर में मातम छा गया. उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पिता किशोर सिंह के मुताबिक साल 2011 में प्रेम अपने मामा की मेडिकल शॉप पर काम करता था. एक-दो साल उसने पुणे में भी काम किया. इसके बाद वापस मामा के पास मुंबई आ गया था.