अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर को नए साल पर दो प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलने जा रही है. संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में बन रहे पीडिएट्रिक ब्लॉक और मोहनिया इस्लामिया स्कूल के अंडरग्राउंड पार्किंग का काम आगामी जनवरी माह तक पूरा हो जाएगा. वहीं, बुधवार को अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार ने इन दोनों प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया.
अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में नवनिर्मित पीडिएट्रिक ब्लॉक का निर्माण कार्य आगामी जनवरी माह तक पूरा होने जा रहा है. ऐसे में अजमेर संभाग की जनता को नए साल पर ये बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 28.08 करोड़ की लागत से यहां ग्राउंड फ्लोर प्लस 4 का 7026 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण किया गया है. नवनिर्मित पीडिएट्रिक ब्लॉक में जी प्लस टू पार्किंग की सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें - अजमेर: स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे 900 करोड़ के विकास कार्य, लॉकडाउन में मिला लोगों को रोजगार
इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर से पहले और दूसरे माले पर वाहनों की आवाजाही के लिए रैंप लगाए गए हैं. वहीं, नवनिर्मित पीडिएट्रिक ब्लॉक में 244 बेडों की क्षमता का भवन बनाया गया है. पहले माले पर पीआईसीयू में 35 बेड होंगे तो दूसरे माले पर एसएनसीयू में 70 बेड और तीसरे माले पर एनआईसीयू में 56 बेड की सुविधा होगी. ऐसे में अब यहां संभाग के नवजात व बीमार बच्चों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिल सकेगी. ब्लॉक में एक स्ट्रक्चर लिफ्ट इंडोर रोगियों के लिए बनाई गई है. जिला कलेक्टर व अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित और नगर निगम आयुक्त व अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार की ओर से प्रोजेक्ट की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है.
683 वाहन हो सकेंगे पार्क : जेएलएन अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. पीडिएट्रिक ब्लॉक में मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण के लिए 1407 वर्ग मीटर का प्लिंथ एरिया है. पार्किंग में 91 फोर व्हीलर और 592 टू व्हीलर पार्क हो सकेंगे. फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर वाहनों के आने-जाने के लिए रैंप की सुविधा है.
इसे भी पढ़ें - स्मार्ट होगी अजमेर सिटी, 930 करोड़ के प्रोजेक्ट से बदलेगी सूरत...काम ने पकड़ी रफ्तार
पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात : अजमेर में वाहन पार्किंग की समस्या काफी बड़ी है. अजमेर स्मार्ट सिटी की ओर से स्टेशन रोड पर मोहनिया इस्लामिया स्कूल के समीप अंडरग्राउंड पार्किंग में 144 दोपहिया और चौपहिया वाहनों की सुविधा नए साल मिलेगी. वहीं, पड़ाव और मदार गेट की तरफ आने वाले वाहनों को अब पार्किंग की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. दरअसल, इस रास्ते से विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जाने का भी मार्ग है. ऐसे में जायरीनों के लिए भी यहां पार्किंग की सुविधा होगी. पार्किंग की सुविधा होने से मुख्य बाजार में बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों से भी निजात मिलेगी.