ETV Bharat / state

Ajmer Parshuram Jayanti: धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती, निकाली गई भव्य शोभायात्रा - प्रबुद्धजनों का किया गया सम्मान

राजस्थान के अजमेर में शनिवार को भगवान परशुराम जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान पूरा ब्राह्मण समाज एकजुट दिखा. युवाओं और महिलाओं ने भी काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया. भगवान परशुराम मंदिर से विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई.

Ajmer Parshuram Jayanti
धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 8:49 PM IST

धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

अजमेर. अजमेर में भगवान परशुराम जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर अजंता सिनेमा के समीप भगवान परशुराम के मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इससे पहले पुष्कर रोड स्थित भगवान परशुराम सर्किल के समीप परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया. ब्राह्मण समाज के लोगों ने मावे का केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया. अजमेर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर पिछले 4 दिनों से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा...

प्रबुद्धजनों का किया गया सम्मानः शनिवार को ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर ध्वजारोहण किया गया. यहां कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की एकता नजर आई. इसी तरह अजंता सिनेमा के समीप भगवान परशुराम मंदिर में ध्वजारोहण और पूजा अर्चना के बाद विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. रैली में शामिल लोगों ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाए. जुलूस जीसीए कॉलेज चौराहा, कैसरगंज, पड़ाव, मदार गेट, आगरा गेट फव्वारा सर्किल होते हुए बजरंगगढ़ और वैशाली नगर से भगवान परशुराम सर्किल पंहुचा. मार्ग में कई जगहों पर वाहन रैली का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों की ओर से फूल बरसा कर स्वागत किया गया. रैली का भगवान परशुराम सर्किल पहुंचने पर भी भव्य स्वागत किया गया. इसमें मसूदा विधायक राकेश पारीक ने शिरकत की. कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों का पटका ओढ़ाकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम के उपरांत प्रसादी का आयोजन हुआ.

Ajmer Parshuram Jayanti
युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

ये भी पढ़ेंः जयपुर: विश्व की सबसे ऊंची भगवान परशुराम की बनेगी विशाल मूर्ति

युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह: भगवान परशुराम जयंती को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया. ज्यादातर युवा रैली में पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. रैली में शामिल युवाओं ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाकर रैली मार्ग को गुंजायमान रखा. रैली में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया. भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठन अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते आए हैं. यह पहला अवसर है जब सभी ब्राह्मण संगठनों ने एक दूसरे के कार्यक्रमों में भाग लेने और उसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यही वजह है कि ब्राह्मण समाज की ओर से किए गए प्रत्येक कार्यक्रम में उन लोगों की अच्छी खासी उपस्थिति रही. राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, विप्र फाउंडेशन, विप्र सेना और भगवान परशुराम समारोह समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने सामाजिक एकता में सहयोग किया. सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों की एकजुटता के साथ भव्य विशाल रैली निकाली गई है.

धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

अजमेर. अजमेर में भगवान परशुराम जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर अजंता सिनेमा के समीप भगवान परशुराम के मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इससे पहले पुष्कर रोड स्थित भगवान परशुराम सर्किल के समीप परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया. ब्राह्मण समाज के लोगों ने मावे का केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया. अजमेर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर पिछले 4 दिनों से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

ये भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा...

प्रबुद्धजनों का किया गया सम्मानः शनिवार को ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर ध्वजारोहण किया गया. यहां कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की एकता नजर आई. इसी तरह अजंता सिनेमा के समीप भगवान परशुराम मंदिर में ध्वजारोहण और पूजा अर्चना के बाद विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. रैली में शामिल लोगों ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाए. जुलूस जीसीए कॉलेज चौराहा, कैसरगंज, पड़ाव, मदार गेट, आगरा गेट फव्वारा सर्किल होते हुए बजरंगगढ़ और वैशाली नगर से भगवान परशुराम सर्किल पंहुचा. मार्ग में कई जगहों पर वाहन रैली का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों की ओर से फूल बरसा कर स्वागत किया गया. रैली का भगवान परशुराम सर्किल पहुंचने पर भी भव्य स्वागत किया गया. इसमें मसूदा विधायक राकेश पारीक ने शिरकत की. कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों का पटका ओढ़ाकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम के उपरांत प्रसादी का आयोजन हुआ.

Ajmer Parshuram Jayanti
युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

ये भी पढ़ेंः जयपुर: विश्व की सबसे ऊंची भगवान परशुराम की बनेगी विशाल मूर्ति

युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह: भगवान परशुराम जयंती को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया. ज्यादातर युवा रैली में पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. रैली में शामिल युवाओं ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाकर रैली मार्ग को गुंजायमान रखा. रैली में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया. भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठन अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते आए हैं. यह पहला अवसर है जब सभी ब्राह्मण संगठनों ने एक दूसरे के कार्यक्रमों में भाग लेने और उसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यही वजह है कि ब्राह्मण समाज की ओर से किए गए प्रत्येक कार्यक्रम में उन लोगों की अच्छी खासी उपस्थिति रही. राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, विप्र फाउंडेशन, विप्र सेना और भगवान परशुराम समारोह समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने सामाजिक एकता में सहयोग किया. सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों की एकजुटता के साथ भव्य विशाल रैली निकाली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.