अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह अचानक (Ajmer Bandra train caught fire) अजमेर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में ब्रेक लॉक होने से आग लग (fire at Kishangarh railway station) गई. सूचना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. आग एसी बोगी के कोच नम्बर B3 में लगी. समय रहते तकनीकी टीम ने आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया.
बताया गया कि अजमेर से बांद्रा जा रही ट्रेन की बोगी संख्या तीन के ब्रेक लॉक में जाम होने से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते बोगी में आग लग गई (Ajmer Bandra train caught fire). घटना के दौरान बोगी में सवार सभी यात्री बाहर निकल आए थे. ट्रेन सुबह 6.35 बजे अजमेर से चली थी और 7.05 बजे किशनगढ़ पहुंची थी. तभी हादसा पेश आया.
प्रथम दृष्टया सामने आया है कि ब्रेक शू चिपकने के कारण ट्रेन के नीचे के हिस्से में आग लगनी शुरू हुई थी, जो आहिस्ते-आहिस्ते बढ़ रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी. जिसके बाद पहुंचे तकनीकी कर्मियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जिसके बाद ट्रेन को सकुशल रवाना किया गया. घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए रेलवे के उच्च अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें - बारां में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी...4 घंटे बंद रहा रेलवे ट्रैफिक
बता दें कि हाल ही में राजस्थान के पाली जिले में भी बांद्रा से जोधपुर जा रही सूर्य नगरी ट्रेन के कोच पलट गए थे. यह हादसा पाली सिटी से करीब 20 किलोमीटर दूर बोमादड़ा के पास हुआ था. जिसमें 26 लोग जख्मी हो गए थे. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का दौरा भी किया था. साथ ही गंभीर रूप से जख्मियों को एक-एक लाख रुपए के मुआवजे का भी ऐलान किया गया था.