मसूदा बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर के निकटवर्ती ग्राम नगर में शनिवार को कुएं में डूबे एक युवक का शव मिला. रविवार को कड़ी मशक्कत के बाद गौताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि ग्राम नगर निवासी प्रभु सिंह शनिवार को कुएं से पानी के इंजन को ऊपर ले रहा था. जिस दौरान उसका पैर फिसलने से वह कुएं में डूब गया.
यह भी पढ़ें: भूटान में एक नाट्य रूपांतर में दिखा पीएम मोदी का पूरा जीवन
वहीं कुंए में युवक के गिरने की सूचना पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. परिजनों की सूचना पर बिजयनगर नायब तहसीलदार रामेश्वर लाल छाबा व एसएचओ विजयसिंह मौके पर पहुंचे और अजमेर से गोताखोंर की टीम को बुलाया. गोताखोर की टीम ने रविवार को कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.
बता दें कि शव को बिजयनगर चिकित्सालय लाया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया.