किशनगढ़ (अजमेर). किशनगढ़ के अजमेर रोड हाईवे स्थित गेगल थाना क्षेत्र रीको एरिया में गेगल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां पुलिस ने गुरुवार रात को जुआ खेलते 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने मौके से करीब 2 लाख रुपये की राशि भी बरामद की है.
इसके साथ ही पुलिस ने एक बोलेरो और तीन मोटरसाइकिल जब्त की है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक अजमेर द्वारा दीपावली पर्व को नजर में रखते हुए जिलेभर में जुआ खेलने वालों गिरोह पर निगरानी रखने और उन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.
पढ़ेः खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'
जिसके फलस्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और वृताधिकारी ग्रामीण के नेतृत्व में थानाधिकारी गेगल और उनकी टीम ने गुरुवार मध्य रात्रि इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां पुलिस ने 13 जुआरियों को धर दबोचा. वहीं इस बड़ी कार्रवाई के बाद से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है.