नसीराबाद (अजमेर). देश और प्रदेश सहित नसीराबाद कस्बे में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कस्बे में शुक्रवार को एक बार फिर से कोरोना के 3 नए केस सामने आए है. जिसके बाद क्षेत्र में कुल आंकड़ा 24 पर पुहंच चुका है. बता दें कि कस्बे में पिछले 7 दिनों में 18 कोरोना पॉजिटिव मिले है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 3 कोरोना संक्रमित कस्बे के गोदाम मंडी, दुधिया मोहल्ला और पलसानिया रोड क्षेत्र से मिले है. जिसके बाद से आमजन में कोरोना को लेकर दहशत का माहोल है. इससे पूर्व गुरुवार की रात्रि में 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
पढ़ेंः लापरवाही की पराकाष्ठा, जिंदा बच्ची को बताया मृत, दफनाने गए तो सुनी किलकारी
वहीं शुक्रवार को चिकित्सा विभाग ने 9 संक्रमितों को अजमेर से कस्बे के फ्रामजी चौक स्थित जीडी टावर में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर भिजवा दिया. कस्बे में बीते शुक्रवार से ही कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं. बीते शुक्रवार को मिले दो संक्रमितों में से एक गांधी चौक और एक कुम्हार मोहल्ला और रविवार को मिले पति और पत्नी दोनों संक्रमित गांधी चौक, सोमवार की रात्रि को मिले दो संक्रमित जिसमें एक गांधी चौक और एक संक्रमित सदर बाजार में मिले.
ऐसे में मंगलवार को उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता ने गांधी चौक क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित किया. वहीं गांधी चौक से काका किराना और जनरल स्टोर तक सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया था.
मंगलवार को दुधिया मोहल्ला क्षेत्र में एक महिला संक्रमित मिलने पर भी बुधवार को उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता ने कस्बे के दुधिया मोहल्ले में झुलेलाल मंदिर के पास किशनचन्द के माकन से लक्ष्मणदास के मकान तक के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित कर कर्फ्यू लगा दिया था.
पढ़ेंः Exclusive: भाजपा का अपना कार्यालय अपनी छत का सपना अधूरा, 14 जिलों में चिन्हित नहीं हुई जमीन
कस्बे में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से उपखंड प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है. चिकित्सा विभाग लगातार कोरोना संक्रमित मिलने वालो के संपर्क में आने वाले, संक्रमित के परिवार और आसपास रहने वालों की पड़ताल कर जांच के लिए सैंपलिंग लेने में जुटा हुआ है. उपखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कस्बे का सघन दौरा कर कोरोना से बचाव के लिए आमजन को जागरूक कर रहे है.