ETV Bharat / crime

अजमेर में रसद विभाग की छापामार कार्रवाई...32 गैस सिलेंडर, 2 रिफिलिंग मशीन और 11 बांसुरी बरामद - evt bharat rajasthan hindi

अजमेर में रसद विभाग ने ब्यावर में तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई (Logistics Department raid in Ajmer) की है. इस दौरान 32 गैस सिलेंडर, 2 रिफिलिंग मशीनें, एक मारुति एस्टीम कार, 11 बांसुरी और दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे जब्त किए हैं. डीएसओ विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में दोनों जगह कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

Illegal business of gas refilling in Ajmer
अजमेर: रसद विभाग की छापामार कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 11:21 AM IST

अजमेर. जोधपुर गैस विस्फोट (Jodhpur Cylinder Blast) की घटना के बाद से प्रशासन पूरी तरफ से सख्त हो गया है. इस घटना के बाद से लगातार पूरे प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में प्रदेश में गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार के खिलाफ रसद विभाग की टीम छापामार कार्रवाई (Logistics Department Action on illegal Business) जारी है. रविवार को रसद विभाग ने अजमेर जिले के ब्यावर क्षेत्र में तीन स्थानों बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

रसद विभाग ने की कार्रवाई : डीएसओ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि ब्यावर में बड़े पैमाने पर गैस रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. सूचना का सत्यापन करने के बाद विभाग की टीम ने तीनों स्थानों पर एक साथ रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया. शर्मा ने बताया कि ब्यावर में विजय नगर रोड पर स्थित जयप्रकाश गैस सर्विस, भोपाल गैस स्टोव रिपेयरिंग एंड टेंट हाउस और सेदरिया स्थित सोनू टी स्टॉल पर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें : Jodhpur Cylinder Blast Case: शेरगढ़ हादसा, मृतकों की संख्या बढ़ी...दूल्हे के माता-पिता समेत अब तक 22 की गई जान

छापेमारी में ये समान बरामद: रसद विभाग ने इस कार्रवाई (Logistics Department raid) के दौरान 32 गैस सिलेंडर, 2 रिफिलिंग मशीनें, एक मारुति एस्टीम कार, 11 बांसुरी, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया. जब्त वाहन ब्यावर पुलिस थाना शहर और अन्य सामग्री की सुपुर्दगी ब्यावर के गैस एजेंसी और डांगी गैस एजेंसी को अग्रिम आदेश तक सुरक्षित रखने के लिए निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें : Big Action : अजमेर में गैस रिफिलिंग के बड़े खेल का पर्दाफाश, 68 सिलेंडर किए जब्त

15 दिनों में तीसरी बड़ी कार्रवाई : डीएसओ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों स्थानों पर अवैध रूप से रिफिलिंग की जा रही थी. शर्मा ने बताया कि जिले में बीते 15 दिनों में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. अवैध रिफलिंग के खिलाफ विभाग की मुहिम जारी रहेगी.

बता दें कि इससे पहले रसद विभाग मांगलियावास थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक निर्माणाधीन ढाबे पर से 74 गैस सिलेंडर और 17 हजार लेटर गैस से भरे टैंकर को पकड़ चुका है. रसद विभाग की दूसरी बड़ी कार्रवाई कुछ दिनों पहले कुंदन नगर क्षेत्र में हुई थी जहां क्षेत्र के एक मकान से रीफिलिंग का खेल रसद विभाग ने पर्दाफाश किया था. यहां से रसद विभाग ने 64 घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए थे. यहां घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर में गैस भरने और उसे बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा था. इस बार रसद विभाग ने ब्यावर में तीन जगहों पर कार्रवाई की है. रसद विभाग की कार्रवाई से गैस सिलेंडर ब्लैक करने वाली गैस एजेंसी और अवैध रूप से रिफलिंग करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

अजमेर. जोधपुर गैस विस्फोट (Jodhpur Cylinder Blast) की घटना के बाद से प्रशासन पूरी तरफ से सख्त हो गया है. इस घटना के बाद से लगातार पूरे प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में प्रदेश में गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार के खिलाफ रसद विभाग की टीम छापामार कार्रवाई (Logistics Department Action on illegal Business) जारी है. रविवार को रसद विभाग ने अजमेर जिले के ब्यावर क्षेत्र में तीन स्थानों बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

रसद विभाग ने की कार्रवाई : डीएसओ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि ब्यावर में बड़े पैमाने पर गैस रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. सूचना का सत्यापन करने के बाद विभाग की टीम ने तीनों स्थानों पर एक साथ रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया. शर्मा ने बताया कि ब्यावर में विजय नगर रोड पर स्थित जयप्रकाश गैस सर्विस, भोपाल गैस स्टोव रिपेयरिंग एंड टेंट हाउस और सेदरिया स्थित सोनू टी स्टॉल पर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें : Jodhpur Cylinder Blast Case: शेरगढ़ हादसा, मृतकों की संख्या बढ़ी...दूल्हे के माता-पिता समेत अब तक 22 की गई जान

छापेमारी में ये समान बरामद: रसद विभाग ने इस कार्रवाई (Logistics Department raid) के दौरान 32 गैस सिलेंडर, 2 रिफिलिंग मशीनें, एक मारुति एस्टीम कार, 11 बांसुरी, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया. जब्त वाहन ब्यावर पुलिस थाना शहर और अन्य सामग्री की सुपुर्दगी ब्यावर के गैस एजेंसी और डांगी गैस एजेंसी को अग्रिम आदेश तक सुरक्षित रखने के लिए निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें : Big Action : अजमेर में गैस रिफिलिंग के बड़े खेल का पर्दाफाश, 68 सिलेंडर किए जब्त

15 दिनों में तीसरी बड़ी कार्रवाई : डीएसओ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों स्थानों पर अवैध रूप से रिफिलिंग की जा रही थी. शर्मा ने बताया कि जिले में बीते 15 दिनों में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. अवैध रिफलिंग के खिलाफ विभाग की मुहिम जारी रहेगी.

बता दें कि इससे पहले रसद विभाग मांगलियावास थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक निर्माणाधीन ढाबे पर से 74 गैस सिलेंडर और 17 हजार लेटर गैस से भरे टैंकर को पकड़ चुका है. रसद विभाग की दूसरी बड़ी कार्रवाई कुछ दिनों पहले कुंदन नगर क्षेत्र में हुई थी जहां क्षेत्र के एक मकान से रीफिलिंग का खेल रसद विभाग ने पर्दाफाश किया था. यहां से रसद विभाग ने 64 घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए थे. यहां घरेलू गैस सिलेंडर से कमर्शियल गैस सिलेंडर में गैस भरने और उसे बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा था. इस बार रसद विभाग ने ब्यावर में तीन जगहों पर कार्रवाई की है. रसद विभाग की कार्रवाई से गैस सिलेंडर ब्लैक करने वाली गैस एजेंसी और अवैध रूप से रिफलिंग करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.