उदयपुर. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स की काफी जरूरत पड़ रही है. ऐसे में उदयपुर जिला परिषद और कई स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से चिकित्सा कर्मियों की मदद करने के लिए एक अनूठी पहल की गई है.
जिसके तहत वाजिब मूल्य में पीपीई किट तैयार की जा रही है. वहीं इसकी दिलचस्प बात यह है कि इन किट को तैयार करने में मजदूरों के साथ दिव्यांग भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे है. पीपीई किट के बाद जिला प्रशासन स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से जल्द ही एन95 मास्क भी बनाने की कवायद शुरू करेगा.
पढ़ेंः उदयपुरवाटी के आइसोलेशन वार्ड का वीडियो वायरल, गंदगी का लगा अंबार
बता दें कि देश और प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में संक्रमित क्षेत्र में जाने से पहले अब पुलिस कर्मियों को भी पीपीई किट उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि इस बढ़ते संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.