बांसवाड़ा: लोहारिया थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव में रविवार देर रात लगी आग से एक युवक जिंदा जल गया. हादसा इतना भयानक था कि युवक को पता ही नहीं चला कि कब आग लग गई. हालांकि, आग लगने की गर्माहट से जागे माता-पिता ने खुद को घर से बाहर निकाल लिया था. अब इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
लोहारिया थानाधिकारी ने बताया कि सुंदनी निवासी वजेंग कलासुआ का बस स्टैंड क्षेत्र के पास ही टिन शेड का कच्चा मकान है. इसमें वह, उसकी पत्नी और उसका बेटा विनोद कलासुआ सोए थे. रात करीब 10:30 बजे अचानक से घर से आग की लपटें उठने लगीं. कुछ ही देर में आग चारों ओर फैल गई. बिस्तर एवं कपड़े आग की चपेट में आ गए. आग की गर्माहट के चलते वजेंग की आंख खुली तो वह पत्नी को लेकर बाहर निकल गए और चिल्लाने लगे. जिसके बाद लोग एकत्र हुए और आग बुझाने में जुट गए. इस दौरान 18 वर्षीय बेटा विनोद कलासुआ ऊपर के कमरे में ही सोता रह गया. आग पर काबू पाते इससे पहले ही विनोद पूरी तरह जल गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया.
एक साल में दोनों बेटों की मौत : लालजी चरपोटा ने बताया कि आग का मंजर इतना खौफनाक था कि विनोद आग में पूरी तरह से जल गया. वजेंग के बड़े बेटे कमलेश की भी एक हादसे में पिछले साल अहमदाबाद में मौत हो गई थी. साल भर में ही हुए इस दूसरे हादसे से वजेंग का पूरा परिवार टूट गया है.
रात में ही पहुंच गई पुलिस : सूचना पर भीमपुर चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह मय जाप्ता के घटनास्थल पर पहुंचे. घटना को लेकर रात में ही कार्रवाई शुरू कर दी गई. बिजली विभाग की टीम के साथ ही प्रशासन व पटवारी ने भी मौका पर्चा बनाया.
जांच के बाद स्थित साफ होगी : आग में जल कर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इसको लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ- शिशुपाल सिंह, थानाधिकारी लोहारिया