ETV Bharat / city

उदयपुरवासी मॉडिफाइड लॉकडाउन को लॉकडाउन की तरह समझें और घर में रहें: पुलिस अधीक्षक

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए यहां मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके बाद जिले के कुछ संस्थान खुल गए है. हालांकि जिला पुलिस एसपी ने लोगों से मॉडिफाइड लॉकडाउन की पालना भी लॉकडाउन की करने की अपील की है. साथ ही लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है.

udaipur modified lockdown, udaipur news, मॉडिफाइड लॉकडाउन, उदयपुर में मॉडिफाइड लॉकडाउन
एसपी ने की मॉडिफाइड लॉकडाउन को लॉकडाउन की तरह समझने की अपील
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 2:00 AM IST

उदयपुर. पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से मॉडिफाइड लॉकडाउन को लॉकडाउन की तरह ही समझने की बात कही है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता यह न सोचें कि सब नियम और कानून समाप्त हो गए. लॉगडाउन के सभी नियम और कानून अब भी बरकरार है. पुलिस प्रशासन की ओर से उतनी ही शक्ति बरती जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने की मॉडिफाइड लॉकडाउन को लॉकडाउन की तरह समझने की अपील

बता दें कि देशभर में 3 मई तक कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू है. लेकिन राजस्थान के उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के चलते लॉकडाउन को मॉडिफाइड लॉकडाउन में तब्दील कर दिया गया है. सोमवार से उदयपुर के कई सरकारी और निजी संस्थान भी खुल गए हैं. जहां कर्मचारी एक बार फिर काम पर लौट गए हैं. जहां पर एक तिहाई कर्मचारी ही अब काम कर रहे हैं.

ये पढे़ं:उदयपुर में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू, DM ने लोगों से संयम बरतने की अपील की

वहीं इस पूरे मामले पर उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने शहरवासियों से संयम बरतने की अपील की है. साथ ही कहा है कि लॉकडाउन को मॉडिफाई किया गया है, लेकिन जनता यह न समझें कि यह समाप्त हो गया है..आम जनता के लिए अब भी लॉकडाउन पूरी तरह से लागू है.कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से किसी भी जरूरी काम से घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर मास्क लगाने की भी अपील की. ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

उदयपुर. पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से मॉडिफाइड लॉकडाउन को लॉकडाउन की तरह ही समझने की बात कही है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता यह न सोचें कि सब नियम और कानून समाप्त हो गए. लॉगडाउन के सभी नियम और कानून अब भी बरकरार है. पुलिस प्रशासन की ओर से उतनी ही शक्ति बरती जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने की मॉडिफाइड लॉकडाउन को लॉकडाउन की तरह समझने की अपील

बता दें कि देशभर में 3 मई तक कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू है. लेकिन राजस्थान के उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के चलते लॉकडाउन को मॉडिफाइड लॉकडाउन में तब्दील कर दिया गया है. सोमवार से उदयपुर के कई सरकारी और निजी संस्थान भी खुल गए हैं. जहां कर्मचारी एक बार फिर काम पर लौट गए हैं. जहां पर एक तिहाई कर्मचारी ही अब काम कर रहे हैं.

ये पढे़ं:उदयपुर में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू, DM ने लोगों से संयम बरतने की अपील की

वहीं इस पूरे मामले पर उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने शहरवासियों से संयम बरतने की अपील की है. साथ ही कहा है कि लॉकडाउन को मॉडिफाई किया गया है, लेकिन जनता यह न समझें कि यह समाप्त हो गया है..आम जनता के लिए अब भी लॉकडाउन पूरी तरह से लागू है.कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से किसी भी जरूरी काम से घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर मास्क लगाने की भी अपील की. ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.