ETV Bharat / city

उदयपुर में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू, DM ने लोगों से संयम बरतने की अपील की - उदयपुर में लॉकडाउन न्यूज

उदयपुर में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके तहत शहर के कई सरकारी और निजी संस्थानों में अब लोग फिर से काम पर लौट सकेंगे. वहीं उदयपुर कलेक्टर ने एक बार फिर शहरवासियों से संयम बरतने की अपील की है.

Udaipur news, Modified lockdown, Udaipur dm anandi
उदयपुर में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 2:29 PM IST

उदयपुर. जिले में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके तहत शहर के कई सरकारी और निजी संस्थानों में अब लोग फिर से काम पर लौट सकेंगे. वहीं उदयपुर कलेक्टर ने एक बार फिर शहरवासियों से संयम बरतने की अपील की है. साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर फिर से पूरे शहर में लॉकडाउन लागू करने की बात कही है.

लेक सिटी उदयपुर में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के तहत शहर के कई सरकारी और निजी संस्थानों में कर्मचारियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. वहीं जिला कलेक्टर आनंदी ने इस पूरे मामले को लेकर शहरवासियों से कहा है कि यह लोगों की जरूरत के हिसाब से शुरू किया गया है. कोई भी व्यक्ति मॉडिफाइड लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें, वरना उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिला कलेक्टर ने इस दौरान आम लोगों से अपने घरों पर ही रहने की अपील की है. साथ ही बताया है कि उदयपुर की जनता ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ अब तक प्रशासन का सहयोग दिया है और उसी सहयोग को ध्यान में रखते हुए मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन अगर उदयपुर में फिर से कोई कोरोना संक्रमित मरीज मिलेगा, तो यह मॉडिफाइड लॉकडाउन पूरी तरह से बंद और खत्म कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल

बता दें कि सिर्फ उदयपुर ही नहीं राजस्थान के कई जिलों में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू हो गया है. इसके तहत कई सरकारी संस्थान और निजी संस्थान के साथ जरूरत की दुकानें लोगों के लिए खोल दी गई है. हालांकि इस दौरान सिर्फ चुनिंदा लोग ही अपने काम पर जा सकेंगे.

उदयपुर. जिले में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसके तहत शहर के कई सरकारी और निजी संस्थानों में अब लोग फिर से काम पर लौट सकेंगे. वहीं उदयपुर कलेक्टर ने एक बार फिर शहरवासियों से संयम बरतने की अपील की है. साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर फिर से पूरे शहर में लॉकडाउन लागू करने की बात कही है.

लेक सिटी उदयपुर में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के तहत शहर के कई सरकारी और निजी संस्थानों में कर्मचारियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. वहीं जिला कलेक्टर आनंदी ने इस पूरे मामले को लेकर शहरवासियों से कहा है कि यह लोगों की जरूरत के हिसाब से शुरू किया गया है. कोई भी व्यक्ति मॉडिफाइड लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें, वरना उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिला कलेक्टर ने इस दौरान आम लोगों से अपने घरों पर ही रहने की अपील की है. साथ ही बताया है कि उदयपुर की जनता ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ अब तक प्रशासन का सहयोग दिया है और उसी सहयोग को ध्यान में रखते हुए मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन अगर उदयपुर में फिर से कोई कोरोना संक्रमित मरीज मिलेगा, तो यह मॉडिफाइड लॉकडाउन पूरी तरह से बंद और खत्म कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल

बता दें कि सिर्फ उदयपुर ही नहीं राजस्थान के कई जिलों में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू हो गया है. इसके तहत कई सरकारी संस्थान और निजी संस्थान के साथ जरूरत की दुकानें लोगों के लिए खोल दी गई है. हालांकि इस दौरान सिर्फ चुनिंदा लोग ही अपने काम पर जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.