ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया की फ्लाइट का इंजन हवा में बंद हुआ, एक घंटे चक्कर लगाता रहा, बाद में इमरजेंसी लैंडिंग की - AIR INDIA PLANE

एयर इंडिया की फ्लाइट ने बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. शहर के ऊपर चक्कर लगाने के एक घंटे बाद इमरजेंसी लैंडिंग की.

Air India plane engine shuts off midair makes emergency landing at Bengaluru Airport
एयर इंडिया की फ्लाइट का इंजन हवा में बंद हुआ, एक घंटे चक्कर लगाता रहा, बाद में इमरजेंसी लैंडिंग की (File)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 23 hours ago

बेंगलुरु: पिछले कुछ महीनों में भारत में विमानों में तकनीकी समस्या और इमरजेंसी लैंडिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं. रविवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी. हवाई अड्डे के सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया के विमान का एक इंजन हवा में बंद हो गया था, जिसके बाद विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की.

सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट संख्या 2820 ने रविवार शाम करीब 7 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. विमान कुछ समय तक बेंगलुरु शहर के ऊपर चक्कर लगाने के बाद एक घंटे बाद वापस लौट आया. हवा में विमान का इंजन बंद होने से यात्रियों की सांसें अटक गई थीं.

एक अन्य सूत्र ने कहा, "यह घटना रविवार को हुई. हमारे पास तकनीकी विवरण नहीं है, लेकिन विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई." उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित थे. कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले, 3 जनवरी को केरल के करीपुर से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण टेकऑफ के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. 3 जनवरी को सुबह 8:15 बजे उड़ान भरने वाले इस विमान में लैंडिंग गियर में मैकेनिकल समस्या आ गई थी.

विमान में तकनीकी खामी की जानकारी लगते ही पायलट ने तुरंत इसकी सूचना दी, जिसके बाद आपातकालीन अलर्ट जारी किया गया. एहतियात के तौर पर करीपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी सेवाओं को तैनात कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- केरल से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग, जानें वजह

बेंगलुरु: पिछले कुछ महीनों में भारत में विमानों में तकनीकी समस्या और इमरजेंसी लैंडिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं. रविवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी. हवाई अड्डे के सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया के विमान का एक इंजन हवा में बंद हो गया था, जिसके बाद विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की.

सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट संख्या 2820 ने रविवार शाम करीब 7 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. विमान कुछ समय तक बेंगलुरु शहर के ऊपर चक्कर लगाने के बाद एक घंटे बाद वापस लौट आया. हवा में विमान का इंजन बंद होने से यात्रियों की सांसें अटक गई थीं.

एक अन्य सूत्र ने कहा, "यह घटना रविवार को हुई. हमारे पास तकनीकी विवरण नहीं है, लेकिन विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई." उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित थे. कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले, 3 जनवरी को केरल के करीपुर से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण टेकऑफ के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. 3 जनवरी को सुबह 8:15 बजे उड़ान भरने वाले इस विमान में लैंडिंग गियर में मैकेनिकल समस्या आ गई थी.

विमान में तकनीकी खामी की जानकारी लगते ही पायलट ने तुरंत इसकी सूचना दी, जिसके बाद आपातकालीन अलर्ट जारी किया गया. एहतियात के तौर पर करीपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी सेवाओं को तैनात कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- केरल से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.