ETV Bharat / city

उदयपुर : बिना मास्क पाए गए 124 प्रतिष्ठान कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, काटे चालान

उदयपुर में नगर निगम ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. निगम ने अभियान चलाकर बिना मास्क पाए जाने वाले 124 प्रतिष्ठानों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, उदयपुर समाचार, udaipur news
बिना मास्क पाए गए 124 प्रतिष्ठान कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 2:21 PM IST

उदयपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाकर बिना मास्क पाए जाने वाले 124 प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 43 हजार 900 रुपए के चालन बनाकर जुर्माना वसूला गया.

नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने बताया कि नगर निगम राजस्व शाखा द्वारा कोरोना महामारी को लेकर पिछले कई दिनों से सख्त कार्रवाई की जा रही है. राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं शाखा के कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आकस्मिक अभियान चलाया गया ही.

अभियान के अंतर्गत जन जागरण करते हुए बिना मास्क पाए गए 124 प्रतिष्ठान कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान बना कर 43900 की राशि वसूली गई. नगर निगम आयुक्त ने कहा हैं कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी. शहर वासियों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं, कोरोना महामारी को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है.

यह भी पढ़ें: BREAKING : फलोदी जेल से 16 बंदियों के फरार होने का मामला, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

यदि कोई भी लापरवाही करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पिछले कई समय से नगर निगम द्वारा बिना मास्क पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी को लेकर नगर निगम टीम द्वारा प्रताप नगर, ठोकर चौराहा, सेवाश्रम, उपनगरीय क्षेत्र हिरण मगरी, सबीना, गोवर्धन विलास, ऊदिया पोल, सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल, फतेहपुरा इत्यादि स्थानों पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों, विभिन्न राशन विक्रेताओं, दुकानदारों , सब्जी विक्रेताओं, ऑटो चालको पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया.

महापौर-उपमहापौर ने कि शहरवासियों से अपील

नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उप महापौर पारस सिंघवी ने शहरवासियों से अपील की है कि उदयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी रखने की आवश्यकता है. सरकार के निर्देशों की पालना हर हाल में करनी है. कोरोना महामारी ने फिर से अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. हमें सावधानी रखने की सख्त जरूरत है. अतः सभी शहरवासी सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करें. अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले एवं भीड़ भाड़ ना करें.

उदयपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाकर बिना मास्क पाए जाने वाले 124 प्रतिष्ठान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 43 हजार 900 रुपए के चालन बनाकर जुर्माना वसूला गया.

नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने बताया कि नगर निगम राजस्व शाखा द्वारा कोरोना महामारी को लेकर पिछले कई दिनों से सख्त कार्रवाई की जा रही है. राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं शाखा के कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आकस्मिक अभियान चलाया गया ही.

अभियान के अंतर्गत जन जागरण करते हुए बिना मास्क पाए गए 124 प्रतिष्ठान कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान बना कर 43900 की राशि वसूली गई. नगर निगम आयुक्त ने कहा हैं कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी. शहर वासियों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं, कोरोना महामारी को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है.

यह भी पढ़ें: BREAKING : फलोदी जेल से 16 बंदियों के फरार होने का मामला, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

यदि कोई भी लापरवाही करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पिछले कई समय से नगर निगम द्वारा बिना मास्क पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी को लेकर नगर निगम टीम द्वारा प्रताप नगर, ठोकर चौराहा, सेवाश्रम, उपनगरीय क्षेत्र हिरण मगरी, सबीना, गोवर्धन विलास, ऊदिया पोल, सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल, फतेहपुरा इत्यादि स्थानों पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों, विभिन्न राशन विक्रेताओं, दुकानदारों , सब्जी विक्रेताओं, ऑटो चालको पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया.

महापौर-उपमहापौर ने कि शहरवासियों से अपील

नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उप महापौर पारस सिंघवी ने शहरवासियों से अपील की है कि उदयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी रखने की आवश्यकता है. सरकार के निर्देशों की पालना हर हाल में करनी है. कोरोना महामारी ने फिर से अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. हमें सावधानी रखने की सख्त जरूरत है. अतः सभी शहरवासी सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करें. अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले एवं भीड़ भाड़ ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.