अलवर: जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत अलवर पुलिस ने शनिवार को दो जगहों पर दबिश देकर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा साइबर ठगी में काम में लिए जा रहे उपकरणों को भी पुलिस ने जप्त किया
अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि एंटीवायरस ऑपरेशन के तहत अलवर पुलिस की ओर से प्रतापगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आसूचना तंत्र व तकनीकी सहायता की मदद से प्रतापगढ़ क्षेत्र के बस स्टैंड के पास एक घर में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपी इंद्राज मीणा (25), अभिषेक उर्फ रवि (24), रामप्रसाद मीणा (20) सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर सस्ते दामों में ब्रांडेड जूते व अन्य सामान का विज्ञापन डालकर अनजान लोगों से पैसे लेकर ठगी को अंजाम देते थे. आरोपियों से 5 मोबाइल व दो रजिस्टर भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि कार्रवाई को अंजाम देते हुए गोविंदगढ़ थाना अधिकारी नेकीराम के नेतृत्व में टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसौली गांव में दबिश देकर एक आरोपी साहुन खान (34) को गिरफ्तार किया. आरोपी सोशल मीडिया पर लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लोगों से ठगी को अंजाम देता था. आरोपी के पास से एक एंड्रॉयड फोन भी बरामद किया गया.