भीलवाड़ा: पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले की मंगरोप थाना पुलिस ने 141 किलो 890 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा सहित बिना नंबरी टेम्पो को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसकी ब्लैक मार्केट में कीमत लगभग 21 लाख 28 हजार 350 रुपए है.
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों, शराब व हथियारों की धरपकड़ के लिए समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन व डिप्टी श्याम सुन्दर बिश्नोई के सुपरविजन में भीलवाड़ा के मंगरोप थाना प्रभारी विवेक हरसाना के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.
पढ़ें: ट्रक की बॉडी में बना रखा था लॉकर, कर रहे थे डोडा पोस्त की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मंडपिया स्टेशन के पास नाकाबन्दी कर रही थी. इस दौरान एक बिना नंबरी टेम्पो आता दिखाई दिया. पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने की बजाय चालक वापस मुड़कर अजमेर की ओर जाने वाले रोड पर गाड़ी को भगाकर ले गया. इस पर पुलिस ने पीछा कर रुकवाया. टेम्पो में जोधपुर निवासी ओमाराम व राधेश्याम बैठे थे. दोनों को मण्डपिया पुलिस चौकी पर लेकर आए. यहां पुलिस ने दोनों व्यक्तियों और टेम्पों की तलाशी ली. इस दौरान टेम्पो की ट्रॉली में बने गुप्त चैम्बर में जांच के दौरान 141 किलो 890 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला. पुलिस ने इसे जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.