उदयपुर. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने आज भुवाणा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ किया. हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए बनाये गए वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को चिकित्सा स्वास्थ्य, विधिक सेवा, पुलिस सहायता के साथ अस्थाई आश्रय मिलेगा.
इस मौके पर ममता भूपेश ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सेंटर तक लाए और उन्हें सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराएं. मंत्री भूपेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार प्रयासरत है.
इस दौरान पूर्व विधायक सज्जन कटारा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, महिला एवं बाल विकास निदेशक महावीर खराड़ी, सखी परियोजना के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की तादाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी मौजूद रहीं.