उदयपुर. प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बिगुल के साथ ही अब भाजपा और कांग्रेस के नेता जमीन तलाशने में जुट गए हैं. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, शांति धारीवाल, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना जयपुर से हवाई मार्ग के द्वारा डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गुलदस्ता और माला भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया. इस बीच वल्लभनगर, राजसमंद और उदयपुर से क्षेत्र से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत करने के लिए पहुंचे. बता दें कि राजसमंद नगर परिषद जन विकास संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं.
वहीं मीडिया से बात करते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने प्रदेश के चारों विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ जीतेगी. वहीं आने वाले बजट में मुख्यमंत्री ने जिन चीजों को लेकर पहले से योजना बना रखी है, उन्हें धरातल पर अमलीजामा पहनाया जाएगा. देश में राजस्थान हेल्प इंफ्रास्ट्रक्चर नंबर वन बना हुआ है. उन्होंने कहा कि राजसमंद और प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज नहीं है. साथ ही हमने बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में दोनों जगह नया मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए हैं.
उन्होंने कहा कि राजसमंद में एमसीआई के नॉर्म्स की वजह से मेडिकल कॉलेज नहीं खुल पाए, लेकिन पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज वहां खुलेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जो 3 जिले बचे हैं उन्हें भी आने वाले दिनों में कवर करेंगे और मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा. वहीं राजसमंद में वैभव गहलोत के चुनाव लड़ने की कयासों को विराम देते हुए मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि यह मीडिया की चर्चा है. अभी तक पार्टी ने कोई फैसला नहीं किया. वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत के ऊपर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है.
यह भी पढ़ें- शादी में 'मौत का सामान'...VIDEO वायरल होने के बाद हरकत में आई अजमेर पुलिस
केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती है. जब देश में यूपीए की सरकार थी, तब 145 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल देश को मिलता था. तब पेट्रोल और डीजल इतना महंगा नहीं था. अभी तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत लगातार कम हो रही है .केंद्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने ने कहा कि इनके पास चेहरा छुपाने की जगह नहीं है.