ETV Bharat / city

वल्लभनगर विधानसभा सीट पर जनता सेना भी लड़ेगी चुनाव, रणधीर सिंह भिंडर ने विपक्ष पर साधा निशाना

प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए जनता सेना ने भी ताल ठोक दी है. जनता सेना उपचुनाव के लिए कमर कसते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने की बात कही है.

Janta sena will fight from Vallabh Nagar seat, जनता सेना के संरक्षक रणधीर सिंह भिंडर ने की घोषणा
वल्लभ नगर सीट से जनता सेवा लड़ेगी चुनाव
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:31 PM IST

उदयपुर. प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का बिगुल बजने के साथ ही वल्लभनगर विधानसभा सीट पर भी राजनीतिक पार्टियां समीकरण बिठाने में जुट गई हैं. वल्लभनगर से जनता सेना ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. शनिवार को जनता सेना के संरक्षक रणधीर सिंह भिंडर और पार्टी के अन्य पदाधिकारी शहर स्थित प्रेस क्लब पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा और प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

वल्लभ नगर सीट से जनता सेवा लड़ेगी चुनाव

पढ़ें: कांग्रेस के पैदल मार्च पर पूनिया ने साधा निशाना, कहा- पाखंड की राजनीति छोड़ संपूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा करें पूरा

उन्होंने कहा कि जो लोग जनता सेना के इस बार चुनाव न लड़ने की गलत बातें फैला रहे हैं, उन्हें बता दूं कि जनता सेना चुनाव लड़ेगी. हमारा प्रत्याशी कौन होगा इसका फैसला हमारा बोर्ड तय करेगा. वहीं भाजपा में जाने की बातों को नकारते हुए कहा कि जनता सेना लोगों के दिलों में है. वहीं प्रदेश सरकार की ओर से कल की गई वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए घोषणाओं पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि चुनाव के समय ही इतनी सारी घोषणा की गई. क्या पहले सरकार और विधायक जागरूक नहीं थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को लगता है कि जनता सेना इस बार उपचुनाव में उनके लिए संकट खड़ा कर सकती है.

उन्होंने कहा कि जनता सेना मेनिफेस्टो लेकर चुनाव में उतरेगी. वहीं प्रदेश की तीन अन्य सीटों पर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता वहां लगे हुए हैं. इसी के साथ जितने भी सामाजिक संस्थाएं हैं उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमें ऐसा लगा कि वहां तो हम विकल्प दे सकते हैं तो जरूर हम चुनाव लड़ेंगे. जनता सेना का प्रत्याशी कौन होगा यह सामने वाले कैंडिडेट देखकर तय किया जाएगा. वहीं उन्होंने पिछले दिनों वसुंधरा राजे से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी यह शिष्टाचार मुलाकात थी. इसके राजनीतिक कारण कुछ नहीं थे.

उदयपुर. प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का बिगुल बजने के साथ ही वल्लभनगर विधानसभा सीट पर भी राजनीतिक पार्टियां समीकरण बिठाने में जुट गई हैं. वल्लभनगर से जनता सेना ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. शनिवार को जनता सेना के संरक्षक रणधीर सिंह भिंडर और पार्टी के अन्य पदाधिकारी शहर स्थित प्रेस क्लब पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा और प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

वल्लभ नगर सीट से जनता सेवा लड़ेगी चुनाव

पढ़ें: कांग्रेस के पैदल मार्च पर पूनिया ने साधा निशाना, कहा- पाखंड की राजनीति छोड़ संपूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा करें पूरा

उन्होंने कहा कि जो लोग जनता सेना के इस बार चुनाव न लड़ने की गलत बातें फैला रहे हैं, उन्हें बता दूं कि जनता सेना चुनाव लड़ेगी. हमारा प्रत्याशी कौन होगा इसका फैसला हमारा बोर्ड तय करेगा. वहीं भाजपा में जाने की बातों को नकारते हुए कहा कि जनता सेना लोगों के दिलों में है. वहीं प्रदेश सरकार की ओर से कल की गई वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए घोषणाओं पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि चुनाव के समय ही इतनी सारी घोषणा की गई. क्या पहले सरकार और विधायक जागरूक नहीं थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को लगता है कि जनता सेना इस बार उपचुनाव में उनके लिए संकट खड़ा कर सकती है.

उन्होंने कहा कि जनता सेना मेनिफेस्टो लेकर चुनाव में उतरेगी. वहीं प्रदेश की तीन अन्य सीटों पर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता वहां लगे हुए हैं. इसी के साथ जितने भी सामाजिक संस्थाएं हैं उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमें ऐसा लगा कि वहां तो हम विकल्प दे सकते हैं तो जरूर हम चुनाव लड़ेंगे. जनता सेना का प्रत्याशी कौन होगा यह सामने वाले कैंडिडेट देखकर तय किया जाएगा. वहीं उन्होंने पिछले दिनों वसुंधरा राजे से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी यह शिष्टाचार मुलाकात थी. इसके राजनीतिक कारण कुछ नहीं थे.

Last Updated : Feb 20, 2021, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.