उदयपुर. राजस्थान पुलिस के महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव गुरुवार को उदयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स को समाज कंटकों द्वारा अगर किसी भी तरह से परेशान किया जाएगा, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में राजस्थान की जनता काफी अच्छे से शासन-प्रशासन का समर्थन कर रही है, लेकिन कुछ लोग गलत तरीके से पुलिस और प्रशासन को परेशान कर रहे हैं. ऐसे में अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राजस्थान समेत देशभर में पुलिस और कोरोना वॉरियर्स पर कुछ समाज कंटकों द्वारा पथराव और हमला किया जा रहा था. हाल ही में केंद्र ने इसके खिलाफ सख्त नीति बनाई है, तो वहीं राजस्थान पुलिस के महानिदेशक भी केंद्र की इस नीति का समर्थन कर रहे हैं. अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे राजस्थान पुलिस के महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है, लेकिन कुछ समाज कंटकों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है और अब आगे भी इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- केंद्र कहेगा तो राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों को भी भेजने का करेगी इंतजाम: राजस्थान सरकार
राजस्थान पुलिस किसी भी सूरत में यह बर्दाश्त नहीं करेगी कि पुलिस के जवानों को किसी भी प्रकार की हानि पहुंचे. इस दौरान राजस्थान पुलिस के महानिदेशक ने प्रदेश की जनता का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि राजस्थान में इस तरह के मामले काफी कम है और प्रदेश की जनता पुलिस-प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है.