उदयपुर. कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में इस बार राखी का पर्व सादगी के साथ मनाया गया. वहीं, लक्षिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीज इस बार अस्पताल में ही बंद रहे और राखी का पर्व अपनी बहनों के साथ नहीं मना पाए.
ऐसे में संक्रमित मरीजों की पीड़ा को समझते हुए कोरोना वॉरियर्स ने संक्रमित मरीजों को राखी बांध कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. उदयपुर के कोरोना वायरस उपचार वार्ड में सोमवार को रक्षाबंधन के दिन संक्रमित मरीजों को कोरोना वॉरियर्स की ओर से राखी बांधी गई. साथ ही मुंह मीठा भी कराया गया.
पढ़ें- MLSU कुलपति ने राज्यपाल से की मुलाकात, कोरोना काल में शैक्षणिक गतिविधि पर दी जानकारी
इस दौरान संक्रमित मरीजों के चेहरे पर खुशी भी देखने को मिली. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा था जब संक्रमित मरीज अपने घर से दूर राखी मना रहे थे. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स ने बहन बन कर अपने भाई की रक्षा की भी कामना की.