उदयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उदयपुर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में सोमवार को उदयपुर के विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान की शुरुआत की गई. जिसकी शुरुआत सोमवार को उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह टांक, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा समेत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने की.
अगस्त क्रान्ति सप्ताह के तहत सोमवार को उदयपुर में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने नगर निगम के साथ शहर में स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान शहर के हाथीपोल से देहलीगेट तक श्रमदान कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. इस मौके पर नगर निगम के महापौर, उपमहापौर और स्काउट गाइड के कैडेट्स भी शामिल रहे. सभी ने प्रमुख सड़क पर झाडु लगाकर सफाई की.
बता दें कि अगस्त क्रान्ति सप्ताह के तहत उदयपुर जिला प्रशासन की ओऱ से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सफाई अभियान की शुरुआत की गई जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. उदयपुर की दिल्ली गेट चौराहे से शुरू हुए इस अभियान में महापौर गोविंद सिंह टाक समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान महापौर ने महात्मा गांधी के जीवन के आदर्शों को काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि देश की आजादी से लेकर देश के विकास तक में बापू की सोच आज भी साकार होती नजर आती है.