उदयपुर. लेक सिटी में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है, बुधवार को शहर में सर्द हवाओं ने शहरवासियों को सर्दी का एहसास करा दिया. पता नहीं कि दोपहर बाद से ही शहर में तेज हवा का दौर जारी हो गया. जिसमें तापमान में गिरावट लादी तो वहीं लोगों को सर्दी का एहसास भी करा दिया.
बता दें कि बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में शहर में तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है और शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है.
पढेंः प्रदेश में 4 दिन बाद थमा बूंदाबांदी का दौर, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज
जहां अब से कुछ वक्त पहले तक शहर में गर्मी का सितम जारी था. वहीं अब सर्द हवाओं ने उदयपुर में ठंडक घोल दी है. बता दें कि शहर में बारिश भी औसत से अधिक हुई है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सर्दी भी शहर में इस बार अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है.