उदयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाद अब लेक सिटी उदयपुर में भी कोरोना वायरस का मामला सामने आ रहा है. बता दें कि उदयपुर में शुक्रवार को एयरपोर्ट से चीन से आए 3 यात्रियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. जिसके बाद उन्हें उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में इंसुलेशन वार्ड में रखा गया है.
चिकित्सकों की टीम इन दोनों यात्रियों की जांच में जुटी है. वहीं 3 यात्रियों में से 2 यात्री जहां चीनी है, तो वहीं एक यात्री उदयपुर जिले के सलूंबर का रहने वाला बताया जा रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस का हाल ही में एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी सामने आया था. जिसके बाद अब उदयपुर की चिकित्सा विभाग की पूरी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ इस वायरस की जांच में जुट गई है.
पढ़ेंः कोरोना की आहट, बीकानेर में चीन से आए 3 छात्र पीबीएम में भर्ती
जिला प्रशासन द्वारा उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे और उदयपुर रेलवे स्टेशन बस अड्डे पर भी इस तरह के संदिग्ध यात्रियों को चिन्हित कर उनकी जांच की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को 3 यात्रियों को इंसुलेशन वार्ड में रखा गया है. सूत्रों की मानें तो यह सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन इनकी जांच का अगला चरण अब भी जारी है.