उदयपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह उदयपुर में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1028 पर पहुंच गई है.
11 मरीज पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे, जबकि 3 प्रवासी और एक नया केस सामने आया है. चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों से एक बार फिर उदयपुर रेड जोन में आ सकता है और यहां पर आम जनता को दी गई रियायत में कटौती की जा सकती है.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड 983 पॉजिटिव केस, 9 की मौत, आंकड़ा 31,373
बता दें कि उदयपुर में जहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1028 पहुंच गई है. वहीं, इनमें से अब तक 859 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 814 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. ऐसे में अब उदयपुर में कोरोना संक्रमण के 156 केस ही एक्टिव बचे हैं.